भारत में एसयूवी सेगमेंट काफी पॉपुलर है जिसमें सब 4 मीटर एसयूवी से लेकर ऑफ रोड एसयूवी तक कई सब सेगमेंट मौजूद हैं। जिसमें से एक है कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट जो इन दिनों मार्केट में हॉट टॉपिक बना हुआ है। हाल ही में कार निर्माताओं ने अपने वाहनों दिसंबर 2023 में अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं जिसमें ये सेगमेंट भी शामिल है। अगर आप एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स रिपोर्ट।
Top 5 Best Selling Compact SUVs December 2023
Kia Seltos

किआ मोटर्स ने हाल ही में सेल्टोस का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च किया है, जो मार्केट में काफी अच्छी सफलता हासिल कर रहा है और इसी क्रम में ये एसयूवी दिसंबर 2023 की बेस्ट सेलिंग बन चुकी है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने दिसंबर 2023 में 66.09% की साल-दर-साल बढ़ोतरी हासिल की है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में इसकी 9,957 यूनिट्स की बिक्री की है। इस एसयूवी ने इस बिक्री के दम पर 23.91% का मार्केट शेयर अपने नाम किया है।
Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसकी बिक्री में दिसंबर 2023 के दौरान गिरावट दर्ज हुई है। दिसंबर में इस एसयूवी की 9,243 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो दिसंबर 2022 में हुई बिक्री से कम होने के बाद 9.43% की गिरावट को दिखाती है। हुंडई क्रेटा ने 22.20% का मार्केट शेयर बनाए रखा है। बिक्री में गिरावट इसलिए भी हो सकती है क्योंकि हुंडई नई क्रेटा लॉन्च को लॉन्च करने वाली है।
Maruti Grand Vitara

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में मारुति ग्रैंड विटारा तीसरे नंबर पर मौजूद है जिसने दिसंबर 2023 में 6,988 यूनिट्स की बिक्री के साथ 13.24% की साल-दर-साल बढ़ोतरी हासिल की है।
Toyota HyRyder

इस लिस्ट में चौथा नाम टोयोटा हायराइडर का है जिसकी 4976 यूनिट्स की बिक्री के चलते इसे 16.78% का मार्केट शेयर और 18.45% की साल-दर-साल बिक्री में बढ़ोतरी हासिल हुई है।
Honda Elevate

होंडा ने हाल ही में एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है जिसने भारत में अपनी कंपनी की वापसी में जबरदस्त भूमिका निभाई है। होंडा एलिवेट ने लॉन्च के पहले महीने में ही 4,376 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है, जो मार्केट में इसकी मजबूत मांग को दिखाता है। सेगमेंट में नई होने के बावजूद होंडा एलिवेट ने 10.51% का मार्केट शेयर हासिल किया है।