देश के ऑटो सेक्टर के कार सेगमेंट में अब तमाम कंपनियों द्वारा नई जनरेशन और तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए कारों का निर्माण किया गया जा रहा है। जिसके चलते अब कम बजट में अच्छे और हाइटेक फीचर्स वाली कार मिल जाती हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं 360 डिग्री व्यू कैमरा के बारे में जो कार सेगमेंट में एक नया फीचर है और तेजी से लोकप्रिय भी हो रहा है।
360 डिग्री व्यू कैमरा अपने आसपास का 360 डिग्री व्यू प्रदान करता है जिसमें कार के फ्रंट, रियर, दोनों साइड को दिखाने का काम करता है जिससे भीड़ भरी जगहों पर पार्किंग और ट्रैफिक में नेविगेशन आसान बनाता है। पिछले कुछ समय तक यह 360 डिग्री व्यू कैमरा का फीचर हाई-एंड लग्जरी कारों में ही मिला करता था लेकिन हाल के समय में अब तमाम कार कंपनियों द्वारा इस फीचर को दिया जा रहा है। जिसमें आप जान लीजिए देश की टॉप 5 अफोर्डेबल एसयूवी जिसमें मिलता है यह 360 डिग्री व्यू कैमरा का हाइटेक फीचर।
Maruti Suzuki Grand Vitara
इस लिस्ट में पहला नाम है मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का जिसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम मिलता है जो इसके टॉप-स्पेक Alpha और Alpha+ ट्रिम पर उपलब्ध है। ग्रैंड विटारा के इन दोनों वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.41 लाख रुपये से 19.79 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं।
MG Astor
एमजी एस्टर इस लिस्ट की दूसरी एसयूवी है जिसमें कंपनी ने 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया है और यह फीचर इसके Sharp और Savvy दोनों वेरिएंट के साथ मिलता है। एमजी एस्टर के इन दोनों वेरिएंट की कीमत 15.15 लाख रुपये से शुरू होकर 18.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी ब्रेजा इस लिस्ट की तीसरी और मारुति सुजुकी की दूसरी एसयूवी है जिसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा का फीचर दिया गया है जो इसके टॉप वेरिएंट ZXI+ में दिया गया है। ब्रेजा के इस टॉप मॉडल Brezza ZXI+ की शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये से 13.98 लाख रुपये के बीच (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Maruti Suzuki Fronx
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसके टॉप वेरिएंट अल्फा में 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है। इस टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 11.48 लाख रुपये से 12.98 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Nissan Magnite
इस लिस्ट की आखिरी एसयूवी निसान मैग्नाइट है जो भारत में मौजूद सबसे किफायती एसयूवी में से एक है। 360 डिग्री व्यू कैमरा फीचर इसके टॉप वेरिएंट XV में ही दिया गया है। निसान मैग्नाइट XV की कीमत 8.59 लाख रुपये से 10.08 लाख रुपये के बीच (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।