ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ऑटोमोटिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी में मिली प्रमुख सफलताओं में से एक है। यह एक आधुनिक सुरक्षा तकनीक है जो ड्राइवरों को उनके वातावरण, , सड़क की स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न सेंसर, कैमरा और अन्य उपकरणों का उपयोग करती है।
Top 3 cars with ADAS under Rs 20 lakh
यहां आप जानेंगे ADAS के साथ आने वाली भारत की टॉप 3 सबसे सस्ती कारों की डिटेल जिनकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से कम है।
Honda City V
नई 2023 Honda City फेसलिफ्ट ADAS फीचर करने वाली भारत की सबसे किफायती कार है। होंडा V संस्करण से ADAS तकनीक की पेशकश कर रहा है, जिसकी कीमत 12.37 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। कंपनी के हाई-टेक सेफ्टी सूट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, ऑटो हाई-बीम आदि शामिल हैं।
होंडा सिटी फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 PS की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस कार की माइलेज 17.8 से 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hyundai Verna SX (O)
Hyundai अपनी SmartSense ADAS तकनीक को SX (O) वेरिएंट से नई-जेन वरना के साथ पेश कर रही है, जिसकी कीमत 15.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। नई छठी पीढ़ी की Hyundai Verna की ADAS विशेषताओं में फ्रंट से टक्कर की चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर से बचने की सहायता, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन प्रस्थान चेतावनी, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफ़िक में टक्कर से बचने की सहायता आदि शामिल हैं।
हुंडई वरना एसएक्स (ओ) में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 160PS की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें मिलने वाला दूसरा इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स और सीवीटी गियरबॉक्स को दिया गया है।
MG Astor Savvy
इस लिस्ट में आखिरी कार MG Astor है। MG Astor के टॉप-स्पेक सैवी वेरिएंट में ADAS लेवल-2 फीचर्स मिलते हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.79 लाख रुपये है। MG Astor के ADAS सेफ्टी फीचर्स में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट आदि शामिल हैं।
एमजी एस्टर सेवी में मिलने वाला इंजन 1498 cc का है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। यह इंजन 108.49bhp की पावर और 144 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।