Tata Motors ने इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में मौजूद नेक्सन ईवी मैक्स (Nexon EV Max) का डार्क एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 19.04 लाख रुपये से शुरू है। Tata Nexon EV Max Dark Edition को कंपनी ने मार्केट में दो ट्रिम्स के साथ उपलब्ध कराया है जिसमें पहला XZ+ LUX और दूसरा XZ+ LUX 7.2 kW AC है।

Tata Nexon EV Max Dark Edition: वेरिएंट के हिसाब से कीमत

Nexon EV Max XZ+ LUX वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.04 लाख रुपये और Nexon EV Max XZ+ LUX 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के साथ की शुरुआती कीमत 19.54 लाख रुपये है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

Tata Nexon EV Max Dark Edition: फीचर्स क्या हैं ?

नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन के फीचर्स को अपडेट करते हुए कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो इस लाइनअप में पहली बार दिया गया है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक रियर व्यू कैमरा और 6 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

Tata Nexon EV Max Dark Edition: एक्सटीरियर कैसा है ?

ईवी डार्क एडिशन टाटा के पोर्टफोलियो में चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स, साटन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन, ट्राई-एरो डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ट्राई-एरो सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप, शार्क फिन एंटीना और अन्य डार्क एडिशन वाहनों की तरह ही रूफ रेल्स आउटर थीम को फॉलो करेगा।

Tata Nexon EV Max Dark Edition: इंटीरियर

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन के इंटीरियर में एक डार्क-थीम वाला इंटीरियर पैक, ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब, सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ ग्लॉसी पियानो ब्लैक डैशबोर्ड, ट्राई-एरो वेध के साथ डार्क-थीम वाले लेदरेट डोर ट्रिम्स, ट्राई-एरो वेध के साथ डार्क-थीम वाले लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, और EV ब्लू हाइलाइट स्टिचेस और EV ब्लू स्टिच के साथ लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील को दिया गया है।

Tata Nexon EV Max Dark Edition: फीचर्स क्या मिलते हैं ?

टाटा मोटर्स ने ईवी मैक्स डार्क एडिशन में ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट्स शामिल हैं। पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ की, ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएमएस, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।