CNG Cars की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी कारों के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया जा रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी (Tata Altroz iCNG) के बारे में जो अपनी सेफ्टी के अलावा डिजाइन, माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।

अगर आप नई सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी (Tata Altroz iCNG) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Tata Altroz CNG: कीमत क्या है ?

यहां हम बात कर रहे हैं टाटा अल्ट्रोज सीएनजी एक्सई के बारे में जो इस हैचबैक का बेस मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 7,55,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 8,48,833 रुपये तक हो जाती है।

Tata Altroz CNG: फाइनेंस प्लान

अगर आप इस सीएनजी कार को खरीदना चाहते हैं मगर इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आपको ये कार 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी मिल सकती है।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल देने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 50 हजार रुपये का बजट है तो इस आधार पर बैंक 7,05,400 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अमाउंट अप्रूवल मिलने के बाद आपको Tata Altroz CNG के लिए 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके अगले पांच साल तक (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई अवधि) हर महीने 14,918 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

Tata Altroz CNG पर इस आसान फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इसे खरीदने का इरादा बना चुके हैं तो लगे हाथ आप इस कार के इंजन, फीचर्स और माइलेज को भी जान लीजिए।

Tata Altroz XE CNG Engine and Transmission

टाटा अल्ट्रोज को पावर देने के लिए इसमें 1199 cc का इंजन दिया गया है जो 72.41 bhp की अधिकतम पावर और 103 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Tata Altroz XE CNG mileage

माइलेज को लेकर टाटा मोटर्स दावा करती है कि एक किलो सीएनजी पर टाटा अल्ट्रोज 19.33 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Tata Altroz XE CNG Features

टाटा अल्ट्रोज में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।