टाटा मोटर्स ने पांच महीने पहले 7 जून को अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का नया वेरिएंट अल्ट्रोज रेसर लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इस प्रीमियम हैच पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है, जिसमें ग्राहकों को 65 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी, जो इसके तीनों वेरिएंट (R1, R2 और R3) पर लागू होगी। अल्ट्रोज रेसर पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस को शामिल किया गया है।
Tata Altroz Racer Discount Offer: फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर R1, R2 और R3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें टॉप-स्पेक मॉडल में सेगमेंट-फर्स्ट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फ़ीचर हैं। टॉप-स्पेक वेरिएंट में ऑफ़र की जाने वाली अन्य सुविधाओं में नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पावर्ड सनरूफ शामिल हैं।
Tata Altroz Racer Discount Offer: इंजन स्पेसिफिकेशन
टाटा अल्ट्रोज रेसर के तीनों ट्रिम में 120hp, 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो स्टैंडर्ड रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। मांग के आधार पर, टाटा मोटर्स एक ऑटोमैटिक वर्शन पर विचार कर रही है जिसमें नेक्सन की 7-स्पीड डुअल-क्लच यूनिट मिलेगी। कंपनी रेसर ब्रांड का विस्तार करने पर भी विचार कर रही है, जिसमें आगामी अल्ट्रोज ईवी शामिल हो सकती है। रेसर परफॉरमेंस सब-ब्रांड टाटा मोटर्स के लिए वही होगा जो हुंडई के लिए एन लाइन है।
Tata Altroz Racer Discount Offer: राइवल्स
टाटा अल्ट्रोज रेसर के राइवल्स की बात करें, तो इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से होता है, जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 एचपी की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और डुअल क्लच ऑटो गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है।
इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.00 लाख रुपये से 11.42 लाख रुपये के बीच है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.15 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये के बीच है। टाटा अल्ट्रोज की इस राइवल पर चुनिंदा हुंडई डीलरशिप इस महीने के दौरान 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट और बेनिफिट ऑफर कर रहे रहे हैं।