Tata Motors लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी (Tata Altroz iCNG) को भारत के घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी सनरूफ के साथ आने वाली वाली पहली सीएनजी हैचबैक भी बन चुकी है। अगर आपको भी था इस कार के लॉन्च होने का इंतजार तो यहां जान लीजिए इसकी कीमत से लेकर इसके इंजन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Tata Altroz iCNG Price
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज आईसीएनजी को 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। इस सीएनजी कार में कंपनी ने डुअल सिलेंडर सेटअप की शुरुआत की है।
Variants | Price (Ex-Showroom) |
XE | 7.55 Lakh |
XM+ | 8.40 Lakh |
XM+ (S) | 8.85 Lakh |
XZ | 9.53 Lakh |
XZ+(S) | 10.03 Lakh |
XZ+ O(S) | 10.55 Lakh |
Tata Altroz iCNG Variant
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी के छह वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिसमें पहला वेरिएंट XE, दूसरा XM+, तीसरा XM+ (S), चौथा XZ, पांचवा XZ+(S), और छठा वेरिएंट XZ+ O(S)है।
Tata Altroz iCNG: डिजाइन और फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी का डिजाइन पूरी तरह इसके पेट्रोल एडिशन की तरह है जिसमें खोजने से भी कोई ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता सिवाय iCNG की बैजिंग को छोड़कर। टाटा मोटर्स ने बेहद स्मार्ट तरीके से 30-30 लीटर के ट्विन सिलेंडर इंजन को इस तरह फिट किया कि इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है, अल्ट्रोज के पेट्रोल एडिशन में 345 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर,ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, सबसे बड़ा अंतर XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) ट्रिम्स में मिलने वाला वॉयस-एक्टिवेटेड सिंगल-पैन सनरूफ है।
Tata Altroz iCNG: पावरट्रेन
Altroz iCNG में मिलने वाला 1.2-लीटर इंजन है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 88 hp की अधिकतम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। CNG मोड में यह इंजन 77 hp की अधिकतम पावर के साथ 103 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
Tata Altroz iCNG: राइवल्स
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी (Maruti Suzuki Baleno CNG), टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी (Toyota Glanza CNG) के साथ होना है।