भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के उज्जवल भविष्य को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा तमाम कंपनियों ने ईवी चार्जिंग स्टेशन के सेगमेंट में हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं। ईवी चार्जिंग स्टेशन सेगमेंट में एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें ईवी चार्जिंग का सबसे बड़ा नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनी स्टेटिक(Statiq) को सरकार के महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में से एक एचपीसीएल(HPCL) से ईवी चार्जिंग स्टेशन का टेंडर हासिल हुआ है।

क्या है समझौता

स्टेटिक(Statiq)और  हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के बीच हुई इस साझेदारी के तहत  स्टेटिक(स्टेटिक) देश में HPCL के 12 राज्यों में मौजूद पेट्रोल पंप पर 500 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) लगाएगी।

इन राज्यों में HPCL पेट्रोल पंप पर लगेंगे Statiq Charging Station

स्टेटिक और  हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुई साझेदारी में कंपनी आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में स्थित पेट्रोल पंप पर 500 चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करेगी।

इन 500 में से 400 से अधिक चार्जरों में से प्रत्येक 3.3 किलोवाट क्षमता का होगा, जबकि सौ चार्जर 7.7 किलोवाट/प्रत्येक की क्षमता वाले होंगे। इन चार्जिंग स्टेशन पर टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कार और सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज किया जा सकेगा।

इस साझेदारी से पहले स्टेटिक पिछले वर्ष लगभग 200 चार्जर कई शहरों में एचपीसीएल के आउटलेट्स पर लगा चुकी है। इनमें से लगभग 130 चार्जर 3.3 किलोवाट और 75 चार्जर 7.7 किलोवाट क्षमता के हैं। ये आउटलेट्स गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, आगरा, मेरठ, देहरादून और वाराणसी में स्थित हैं। टेंडर की शर्तों के मुताबिक, स्टेटिक(Statiq) HPCL के सभी पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगा. ये चार्जिंग स्टेशन स्टेटिक(Statiq) के चार्ज मोबाइल एप्लिकेशन के साथ भी कनेक्ट होंगे।

स्टेटिक ने क्या कहा

स्टेटिक में गवर्नमेंट रिलेशंस विभाग के हेड, अमन रहमान ने बताया, “एचपीसीएल अपने पेट्रोल-पंपों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की बड़ी और देशभर में चलने वाली गतिविधि संचालित कर रही है। हमें यह टेंडर प्राप्त करने और ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की उनकी यात्रा का सहभागी बनने पर प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति हो रही है। उनके पेट्रोल-पंप पर स्थापित चार्जिंग स्टेशनों पर लगे चार्जर्स का प्रयोग करने से ईवी चालकों को चार्जिंग के आसान और सुविधाजनक विकल्प लगातार उपलब्ध रहेंगे। इससे उन्हें निश्चित रूप से वैसा ही अनुभव होगा, जैसा उन्हें पेट्रोल और डीजल के वाहनों में मिलता रहा है। हमने पिछले समय में भी एचपीसीएल के साथ सफलतापूर्वक काम किया है। निकट भविष्य में भी ऐसा करके प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।”  

स्टेटिक ईवी चार्जिंग सेक्टर में एक बड़ा नाम है जिसके पास देशभर में सात हजार पब्लिक, सेमी-पब्लिक और कैप्टिव चार्जर्स हैं। इनमें डीसी तेज चार्जिंग तकनीक वाले एक हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन भी शामिल हैं। ये सभी चार्जिंग स्टेशन मॉल्स, हाईवे, हवाई-अड्डों, आवासीय और व्यावसायिक परिसरों, होटलों और कार्यालय परिसरों आदि में स्थापित किए गए हैं।