बैंगलोर स्थित ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के साथ एंट्री कर चुकी है और इस एंट्री के बाद ही कंपनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं को भी सार्वजनिक कर दिया है। कंपनी ने Simple One Electric Scooter को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है।

कंपनी का क्या है कहना ?

सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ, सुहास राजकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कंपनी सिंपल वन को लॉन्च करने के बाद नई इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। कंपनी इस Simple Energy Electric Bike को अगले 18 महीनों के भीतर मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा सुहास ने बताया कि सिंपल एनर्जी एक इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है और Simple Energy Electric Car को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने 2025 का लक्ष्य तय किया है।

Simple Energy Electric Bike: क्या है कंपनी की प्लानिंग ?

सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा, सिंपल एनर्जी अपने दो नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है। इसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल को अगले 18 महीनों में लॉन्च करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। इन दोनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है जिसे 2025 तक बाजार में उतारने का लक्ष्य तय किया गया है।

Simple Energy करेगी अपने पावरट्रेन को अपडेट

कंपनी फाउंडर सुहास राजकुमार ने भविष्य की योजना के साथ तकनीकी क्षेत्र में किए जा रहे काम के बारे में बात करते हुए बताया कि, सिंपल एनर्जी अपने पावरट्रेन को अपग्रेड करने के लिए लगातार काम कर रही है और इसके अलावा एक नई मैग्नेटलेस इलेक्ट्रिक मोटर पर भी आरएंडडी चल रही है जिसे पूरा होने के बाद कंपनी अपने व्हीकल में इस्तेमाल करेगी।

Simple Energy ने हाल ही में किया है Simple One को लॉन्च

सिंपल एनर्जी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को करीब 2 साल से ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में 1.50 लाख रुपये हो जाती है। सिंपल वन में कंपनी ने 5kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसकी फुल चार्जिंग पर कंपनी 212 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। सिंपल वन का सीधा मुकाबला ओला एस1 और एथर 450 के साथ होता है।