Simple Energy ने सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple Dot One) को लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम बैंगलोर) रखी गई है। इस स्कूटर को खरीदने के लिए सभी संभावित ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग विंडो 27 जनवरी 2023 से ओपन की जाएगी। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों को सिंपल वन से डॉट वन पर स्विच करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
Simple Dot One: बुकिंग प्रोसेस, टोकन अमाउंट और डिलीवरी
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 27 जनवरी से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 1947 रुपये का टोकन अमाउंट निर्धारित किया गया है। सिंपल एनर्जी का कहना है कि इसकी डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से बेंगलुरु और उसके बाद अन्य शहरों में शुरू होगी।
Simple Dot One: वेरिएंट और कलर ऑप्शन
डॉट वन, सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक सब वेरिएंट है जिसे कंपनी ने सिर्फ के ही वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को खरीदने के लिए चार कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें पहला नम्मा रेड, दूसरा ब्रेजेन ब्लैक, तीसरा ग्रेस व्हाइट और चौथा कलर ऑप्शन एज्योर ब्लू है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि आने वाले वक्त में चरणबद्ध तरीके से डॉट वन को लाइटएक्स और ब्रेज़ेनएक्स कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाएगा।
Simple Dot One: बैटरी पैक और मोटर
सिंपल डॉट वन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3.7 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 8.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 750W का चार्ज दिया है।
Simple Dot One: राइडिंग रेंज और स्पीड
सिंपल डॉट वन की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 151 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है, जो कि सर्टिफाइड रेंज है। स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर बताई गई है। इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 2.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।
Simple Dot One: फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स में सीबीएस और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। स्कूटर में 35-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और ऐप कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।