Sports Bike सेगमेंट देश में युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है जिसकी वजह है इन बाइक का डिजाइन और स्पीड। मौजूदा रेंज में हीरो से लेकर बजाज ऑटो तक की बाइक मौजूदा है जिसमें से हम बात कर रहे हैं यामाहा आर15 के बारे में जो अपने डिजाइन और स्पीड के अलावा अपनी माइलेज के लिए भी काफी पसंद की जाती है और पिछले कई सालों में मार्केट में बनी हुई है।
Yamaha R15 को अगर शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 1.81 लाख रुपये से लेकर 1.94 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो परेशान हुए बिना यहां पढ़ें इस स्पोर्ट्स बाइक के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल।
सेकंड हैंड यामाहा आर15 पर मिलने वाले इन ऑफर्स को सेकंड हैंड गाड़ियों की डील करने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है जिसमें आप जानेंगे आज की सबसे सस्ती तीन बाइक बाइक्स की डिटेल।
Second hand Yamaha R15
सेकंड हैंड यामाहा आर15 पर मिलने वाली पहली सस्ती डील BIKES4SALE वेबसाइट पर मौजूद है जहां इस स्पोर्ट्स बाइक का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 30 हजार रुपये रखी गई है मगर इसके साथ सेलर की तरफ से कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
Used Yamaha R15
यूज्ड आर15 को सस्ते में खरीदने का दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर मौजूद है और यहां दिल्ली नंबर वाली आर15 का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है। इस बाइक के साथ कोई प्लान ऑफर उपलब्ध नहीं है।
Yamaha R15 Second Hand
यामाहा आर15 सेकंड हैंड मॉडल पर आज की तीसरी सस्ती डील DROOM वेबसाइट पर मिल रही है। यहां 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 57 हजार रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
Jansatta Expert Advice
यामाहा आर15 के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं मगर खरीदने से पहले उसकी असली कंडीशन जरूर देख लें वरना डील होने के बाद आपको नुकसान उठाना पड़ेगा।