scorecardresearch

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: कीमत, इंजन और माइलेज में कौन है बेहतर क्रूजर बाइक, जानें यहां

Bike Compare Report में आज जान लीजिए Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin के बीच कीमत से लेकर माइलेज तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Cruiser Bike Compare Report । Royal Enfield Hunter 350 । TVS Ronin
Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin सिर्फ ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में ही एक समान हैं।

क्रूजर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का दमदार और पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली बाइकों को इंजन और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड से लेकर टीवीएस तक की बाइक मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं मौजूदा रेंज की दो पॉपुलर और कम कीमत वाली बाइकों के बारे में जो आपके लिए कम बजट में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।

Cruiser Bike Compare Report में आज हमारे पास है Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, माइलेज, इंजन सहित कंप्लीट डिटेल, जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प को चुन सकेंगे।

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: Price

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 1.72 लाख रुपये हो जाती है। टीवीएस रोनिन की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होकर 1.71 लाख रुपये तक जाती है। कीमत के आधार पर दोनों बाइक लगभग एक समान हैं।

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: Engine

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कंपनी ने 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस रोनिन में मिलने वाला इंजन 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के मामले में हंटर 350 ज्यादा बेहतर नजर आती है।

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: Mileage

माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड दावा करती है कि हंटर 350 की माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि टीवीएस रोनिन को लेकर कंपनी का दावा 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का है। इन दोनों दावों को सही मानें तो टीवीएस रोनिन एक लीटर पेट्रोल पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के मुकाबले 6 किलोमीटर ज्यादा चलती है।

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: Braking System

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में डबल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। टीवीएस रोनिन के भी दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस मिलता है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 13:19 IST
अपडेट