Hyundai Grand i10 Nios अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है जिसे हुंडई मोटर्स ने हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है। ग्रैंड आई10 अपने डिजाइन, माइलेज और कम कीमत के चलते मार्केट कई सालों से मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती कीमत 5.68 लाख रुपये से शुरू होकर 8.46 लाख रुपये तक (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। अगर आप इस हैचबैक को पसंद करते हैं मगर बजट कम होने के चलते खरीद नहीं पाए हैं तो यहां जान लीजिए इस कार के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल।
सेकंड हैंड हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर मिलने वाले ऑफर्स को अलग अलग सेकंड हैंड व्हीकल खरीदने बेचने वाली वेबसाइट से लिया गया है जिसमें आप जानेंगे आज की सबसे सस्ती डील की कंप्लीट डिटेल।
Second Hand Hyundai Grand i10 Nios
सेकंड हैंड हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर मिलने वाली पहली सस्ती डील आपको OLX वेबसाइट पर मिल जाएगी। ग्रैंड आई10 का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये रखी गई है। इस कार के साथ सेलर की तरफ से कोई ऑफर या प्लान नहीं दिया जाएगा।
Used Hyundai Grand i10 Nios
यूज्ड हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की दूसरी सस्ती डील DROOM वेबसाइट पर मिल रही है। यहां आई10 का 2016 मॉडल बिक्री के लिए अपलोड किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस कार की कीमत 2.8 लाख रुपये रखी गई है जिसे खरीदने पर ग्राहक को फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
Hyundai Grand i10 Nios Second Hand
हुंडई ग्रैंड आई10 पर आज की तीसरी सस्ती डील CARTRADE वेबसाइट पर मौजूद है। यहां दिल्ली नंबर वाली ग्रैंड आई10 का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसके लिए 3 लाख रुपये कीमत रखी गई है। इस के साथ आसान डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान मिल जाएगा।
आवश्यक सूचना: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी सेकंड हैंड कार को ऑनलाइन खरीदने से पहले लोकेशन पर जाकर उसकी जांच जरूर कर लें वरना डील होने के बाद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।