Royal Enfield आने वाले वक्त में भारत के घरेलू मार्केट में अपनी 5 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें से एक है नई स्क्रैम्बलर जिसे 650 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग Royal Enfield Scrambler 650 को भारत में हाल ही में टेस्टिंग राइड के दौरान स्पॉट किया गया है।

यहां आप जानेंगे अपकमिंग Royal Enfield Scrambler 650 के लॉन्च होने से पहले इसमें मिलने वाले इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की संभावित डिटेल्स के साथ इसके राइवल्स की पूरी जानकारी।

Royal Enfield Scrambler 650: क्या उम्मीद करें?

रॉयल एनफील्ड की आने वाली स्क्रैम्बलर 650 को शेरपा 650 नाम दिए जाने की संभावना है। उपस्थिति के मामले में, इस बाइक को लेकर उम्मीद की जा सकती है कि इसका डिजाइन हंटर 350 और इंटरसेप्टर 650 से मिलता जुलता रहेगा। इस स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल में एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक लंबी सिंगल सीट पीस सीट होगी। दमदार एग्जॉस्ट, अलॉय या स्पोक व्हील्स चुनने का विकल्प और ढेर सारी ओरिजिनल एक्सेसरीज।

Royal Enfield Scrambler 650: इंजन और गियरबॉक्स

शेरपा 650 इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल और सुपर मिटियोर के बाद लोकप्रिय 650cc इंजन प्राप्त करने वाली भारत की चौथी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी। Royal Enfield Scrambler 650 को पावर देने के लिए इसमें 650cc का पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 46.3 bhp की अधिकतम पावर और और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Upcoming Royal Enfield bikes in India:

ऑल-न्यू सुपर मीटियर 650 और इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने के बाद, रॉयल एनफील्ड इस कैलेंडर वर्ष में भारत में कई अन्य मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी नई पीढ़ी के बुलेट 350, शॉटगन 650, स्क्रैम्बलर (शेरपा) 650 और हिमालयन 450 पर काम कर रही है। हिमालयन एडीवी का हाई एक्सटेंडेड वेरिएंट 2023 के लिए आरई का अगला बड़ा लॉन्च होने की संभावना है।