scorecardresearch

Bike Finance Plan: एडवेंचर बाइक का शौक है ? तो 15 हजार देकर मिल जाएगी डबल डिस्क वाली Honda XBlade, इतनी बनेगी मंथली EMI

Honda XBlade Double Disc की दिल्ली में कीमत 1,21,313 रुपये (एक्स शोरूम) है जिसे इस प्लान के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं।

Honda XBlade Finance Plan । Honda XBlade Down Payment Plan । Honda XBlade EMI Plan
Honda XBlade में डबल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर टू व्हीलर सेगमेंट की प्रमुख कंपनियों में से एक है जिसके पास अलग अलग सेगमेंट के स्कूटर और बाइक की लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी की मौजूदा बाइक रेंज में हम बात कर रहे हैं होंडा एक्स ब्लेड (Honda XBlade) के बारे में जो एडवेंचर बाइक सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है।

अगर आप भी कम बजट में स्टाइलिश और तेज रफ्तार एडवेंचर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए होंडा एक्स ब्लेड (Honda XBlade) की कीमत, इंजन, माइलेज सहित इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Honda XBlade Price

यहां हम बात कर रहे हैं होंडा एक्स ब्लेड के डबल डिस्क ब्रेक वेरिएंट के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 1,21,313 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,42,649 रुपये हो जाती है।

Honda XBlade Engine

होंडा ने इस बाइक में 162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो 13.8 पीएस की अधिकतम पावर और 14.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Honda XBlade Mileage

होंडा एक्स ब्लेड की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर ये एडवेंचर बाइक 50 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Honda XBlade Braking system

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

Honda XBlade के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इसे खरीदने के कैश और फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।

Honda XBlade Finance Plan

होंडा एक्स ब्लेड को खरीदने के लिए अगर आपके पास 1.42 लाख रुपये का बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये बाइक आपको महज 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।

अगर आपके पास 15 हजार रुपये हैं और इस बाइक के लिए आप मंथली ईएमआई जमा कर सकते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 1,27,649 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

होंडा एक्स ब्लेड पर लोन जारी होने के बाद आपको 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने 4,101 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Jansatta Expert Advice

होंडा एक्स ब्लेड को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है। अगर बैंक को बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट मिलती है तो वह अपने मुताबिक, लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 11:21 IST