Decathlon भारत के अग्रणी खेल सामान ब्रांडों में से एक है जिसने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल रॉकराइडर ई-एसटी100 ( Rockrider E-ST100)को लॉन्च करने के साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एंट्री की है। पहले चरण में, कंपनी इन ई-साइकिलों की 150 इकाइयों को बेंगलुरु के तीन स्टोरों अनुभव, व्हाइटफील्ड और बन्नेरघट्टा रोड में पेश करेगी।
आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल को पसंद करते हैं या खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए रॉकराइडर ई-एसटी100 ( Rockrider E-ST100) की कीमत से लेकर रेंज, बैटरी और फीचर्स सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।
Decathlon Rockrider E-ST100 Price
नई डेकाथलॉन रॉकराइडर E-ST100 इलेक्ट्रिक साइकिल को भारत में 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Decathlon Rockrider E-ST100 Battery and motor
रॉकराइडर Rockrider E-ST100 में कंपनी ने 380W क्षमता वाला डिटैचेबल सैमसंग लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 250W क्षमता वाली रियर हब मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 42 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी को फुल चार्ज होने में छह घंटे का समय लगता है।
Decathlon Rockrider E-ST100 Range and Top Speed
कंपनी रेंज और टॉप स्पीड को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक साइकिल 100 किलोमीटर की रेंज (समतल इलाके में) देती है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है। इसके अलावा बैटरी खत्म होने पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल को नॉर्मल साइकिल की तरह पैडल से भी चलाया जा सकता है।
डेकाथलॉन का दावा है कि Rockrider E-ST100 की मैक्सिमम पावर और मैक्सिमम कट ऑफ स्पीड ARAI द्वारा प्रमाणित है। इसके अलावा, इसकी बैटरी सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए BIS प्रमाणित है। यह ई-साइकिल राइडर की अलग-अलग हाइट के अनुरूप दो फ्रेम साइज, मीडियम और लार्ज में पेश की गई है।
Decathlon Rockrider E-ST100 में मिलेंगे 3 राइडिंग मोड
डेकाथलॉन की नई इलेक्ट्रिक साइकिल रॉकराइडर E-ST100 को पैडल असिस्टेंस के तीन तरीके मिलते हैं जिसमें पहला मोड इको, दूसरा स्टैंडर्ड और तीसरा मोड बूस्ट है।
Decathlon Rockrider E-ST100 पर मिलेगी वारंटी और गारंटी
डेकाथलॉन अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल रॉकराइडर E-ST100 के फ्रेम पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है। इसके अलावा इसमें लगाए गए बैटरी पैक पर 2 साल या 500 चार्जिंग साइकिल की वारंटी दे रही है।
Decathlon Rockrider E-ST100 पर कंपनी ने क्या कहा
डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया के ई-साइकिल प्रोजेक्ट लीडर, एबिन मैथ्यू ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम बेंगलुरु शहर में पहली बार ‘रॉकराइडर ई-एसटी100’ इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआत कर रहे हैं, जो डेकाथलॉन की सबसे सक्रिय साइकिलिंग का घर है। डेकाथलॉन में, हम स्थायी परिवहन को बढ़ावा देने और एक सक्रिय जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह नया जुड़ाव इसका एक वसीयतनामा है।