मारुति सुजुकी ने आखिरकार भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, हंसलपुर (गुजरात) में बनाई जा रही है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में किया।
पिछले साल नवंबर में इटली के मिलान में आयोजित EICMA शो में ग्लोबल डेब्यू करने के बाद, e Vitara ने इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2025 में भारतीय बाजार में अपनी झलक दिखाई थी। अब इसका पहला बैच निर्यात के लिए तैयार है, जिसे पिपावाव पोर्ट से यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, इटली, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम सहित कई यूरोपीय देशों में भेजा जाएगा।
यह मॉडल 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा और इस तरह यह भारत में बना पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा जिसे इतने बड़े पैमाने पर विदेशी बाजारों में बेचा जाएगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि हंसलपुर प्लांट अब घरेलू बिक्री और निर्यात – दोनों के लिए मारुति सुजुकी का नया मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।
Maruti Suzuki E Vitara: वेरिएंट्स और स्पेसिफिकेशन
वेरिएंट्स: Delta, Zeta और Alpha
बैटरी पैक: 61.1 kWh और 48.8 kWh
मोटर: सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर
रेंज: फुल चार्ज पर 500 किमी तक
चार्जिंग: DC फास्ट चार्जर से 0-80% सिर्फ 50 मिनट में
Maruti Suzuki E Vitara: फीचर्स
e Vitara अब तक की सबसे प्रीमियम मारुति कार होगी। इसमें मिलने वाले प्रमुख फीचर्स:
एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और तीन-प्वाइंट एलईडी डीआरएल्स
इलेक्ट्रिक सनरूफ
ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
360-डिग्री कैमरा
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
वायरलेस चार्जर
मल्टीपल ड्राइव मोड्स
7 एयरबैग्स
ड्यूल 10-इंच डिस्प्ले
18-इंच अलॉय व्हील्स
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फॉग लैंप्स
Maruti Suzuki E Vitara: लॉन्च और कीमत
पहले खबर थी कि e Vitara का लॉन्च 3 सितंबर 2025 को होगा, लेकिन अब मारुति इस दिन एक नई मिड-साइज एसयूवी (संभावित नाम Escudo) लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि e Vitara साल 2025 के आखिर तक भारतीय सड़कों पर उतर जाएगी।
लॉन्च के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा BE 6, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व EV, एमजी ZS EV के साथ होगा। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 18 लाख रुपये हो सकती है।