Ola Electric ने अपने ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेकंड जनरेशन (Ola S1 Pro Gen 2) एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को मौजूदा ओला एस1 प्रो के साथ ही बेचेगी। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत, बैटरी पैक, फीचर्स, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Ola S1 Pro Gen 2: कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 प्रो जेन 2 को 1,47,499 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस कीमत के साथ फेम-2 सब्सिडी को शामिल नहीं किया गया है।

Ola S1 Pro Gen 2: डिजाइन

ओला एस1 प्रो जेन 2 के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल ओला एस1 प्रो से ही उधार लिया गया है। हालांकि, इस स्कूटर को करीब से देखने पर पता चलता है कि ओला एस1 प्रो जेन 2 में ज्यादा प्रैक्टिकल फ्लैट फुटबोर्ड और ट्यूबलर रियर ग्रैव हैंडल को दिया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने यह बदलाव नई हाइब्रिड चेसिस के चलते किए हैं लेकिन इस बदलाव के बाद अंडरसीट स्टोरेज 36 लीटर से घटकर 34 लीटर रह गया है।

ओला एस1 प्रो जेन 2 में किए गए इम्प्रूवमेंट की बात करें तो कंपनी ने एलिमेंट्स के सिम्पलीफिकेशन का काफी इस्तेमाल किया है। इसके साथ एक इंटीग्रेटेड मोटर कंट्रोल यूनिट के साथ इसका सिम्पलीफाइड इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है।

Ola S1 Pro Gen 2: बैटरी पैक और मोटर

ओला एस1 प्रो जेन 2 में कंपनी ने 11kW पीक पावर के साथ एक नई इलेक्ट्रिक को लगाया है। कंपनी दावा करती है कि होम चार्जर का इस्तेमाल करके इस स्कूटर को केवल 6.5 घंटे में 100 प्रतिशत क्षमता तक चार्ज किया जा सकता है।

Ola S1 Pro Gen 2: रेंज और स्पीड

रेंज और स्पीड को लेकर ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 195 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि नई मोटर के साथ यह स्कूटर महज 2.6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।