Kia India ने अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी किआ सेल्टोस के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने से पहले उसका पहला टीज़र जारी कर दिया है। कंपनी नई पीढ़ी की एसयूवी को 10 दिसंबर के दिन कोरिया में ग्लोबली अनवील करेगी। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर वीडियो और इमेजेज में SUV के एक्सटीरियर डिजाइन, लाइटिंग सिग्नेचर और नए प्रीमियम फीचर्स की एक झलक मिलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में नई किआ सेल्टोस इसकी लॉन्चिंग 2026 की पहली छमाही में की जा सकती है।
नई पीढ़ी की Kia Seltos: पूरी तरह बदली डिजाइन लैंग्वेज

नेक्स्ट-जेन Seltos का डिजाइन Kia की नई ग्लोबल SUV लाइनअप जैसा दिखता है, जिसमें Telluride और EV मॉडल्स की छाप साफ नजर आती है। इसमें फ्रंट डिजाइन हाइलाइट्स, बड़ा और चौड़ा ‘Tiger Face’ ग्रिल, क्रोम लाइनों से घिरा आकर्षक फ्रंट फेस, वर्टिकल DRLs और तेज कट वाली LED लाइट डिजाइन, हेडलैंप यूनिट को ग्रिल के चरम सिरों पर इंटीग्रेट डिजाइन और नीचे की ओर चंकी सिल्वर स्किड प्लेट को दिया गया है।

किआ सेल्टोस टीजर में नजर आने वाली C-शेप्ड, वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल LED सिग्नेचर इसे पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम बनाते हैं और इसके साथ ही एसयूवी में एलईडी वेलकम एनीमेशन और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि भी हो गई है।
ये पहला मौका है जब किआ मोटर्स ने पहली बार सेल्टोस में एलईडी वेलकम एनीमेशन शामिल किया है, जो DRLs और हेडलाइट्स में चलता है। ऊपर की ओर कैमरा मूवमेंट से एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी साफ दिखता है, जो भारतीय मार्केट में एक बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है।

साइड प्रोफाइल में रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल, रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स, नई डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, मोटी बॉडी क्लैडिंग, किडनी-शेप / आवरग्लास जैसा विंडो लाइन ट्विस्ट, साटन क्रोम लाइन और रूफ रेल्स को दिया गया है, जो इस एसयूवी को पहले से ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी लुक एंड फील देते हैं।
नई किआ सेल्टोस रीयर डिजाइन में कैरेंस क्लेविस जैसा लाइट बार दिया गया है, जो इसकी रियर प्रोफाइल में एक बड़ा आकर्षण पैदा करता है। इसके साथ ही पूरी चौड़ाई में फैला LED लाइट बार कैरेंस क्लेविस जैसा जैसा मॉडर्न सिग्नेचर, स्लीक रूफ स्पॉइलर, मस्कुलर सिल्वर स्किड प्लेट, नई LED टेललाइट्स और कनेक्टेड लाइट बार इसे पहले से ज्यादा हाई-टेक लुक देते हैं।
भारत में लॉन्च और मुकाबला
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई किआ सेल्टोस को कंपनी 2026 के पहले हाफ में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है और भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला, हुंडई क्रेटा, टाटा सिएरा, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर के साथ होगा।
