पिछले कुछ वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। चेतक 35 सीरीज़ और 30 सीरीज़ की सफलता के बाद अब कंपनी अगली पीढ़ी के नेक्स्ट-जनरेशन बजाज चेतक (Next-Gen Bajaj Chetak) पर काम कर रही है।
हाल ही में इस स्कूटर की पहली झलक यानी स्पाई शॉट्स (Spy Shots) सामने आई हैं, जिन्हें ऑटोमोटिव उत्साही साई ने साझा किया है। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च की आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 2026 में यह नया चेतक भारतीय सड़कों पर उतर सकता है।
Next gen Bajaj Chetak: डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स
नए चेतक में कई अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसका डिजाइन भले ही वर्तमान मॉडल जैसा ही दिखता हो, लेकिन इसके पावरट्रेन और साइकल पार्ट्स पूरी तरह अपडेट किए गए हैं।
पीछे के एलईडी टेल लाइट्स अब एक सिंगल यूनिट में हैं, जिसमें ब्रेक लाइट और इंडिकेटर्स दोनों शामिल हैं।
नंबर प्लेट होल्डर नया है और अब इसमें रियर टायर हगर भी जोड़ा गया है। चार्जिंग पोर्ट अब संभवतः फ्रंट एप्रन या किसी फ्लैप के पीछे छिपा हुआ है। सीट पहले से ज्यादा फ्लैट डिजाइन में है, जबकि ग्रैब रेल पुराने मॉडल से मिलती-जुलती लगती है। सामने की तरफ, हेडलाइट और डीआरएल्स मौजूदा मॉडल जैसी ही हैं, लेकिन ‘Chetak’ लोगो की जगह अब Chetak लेटर दिए गए हैं।
Next gen Bajaj Chetak: मिड-लेवल वेरिएंट की झलक
स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि यह नेक्स्ट-जेन चेतक का मिड-लेवल वेरिएंट हो सकता है, संभवतः Chetak 3502 या 3002 नाम से लॉन्च किया जाए। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक है, लेकिन कई प्रीमियम फीचर्स की कमी नजर आती है। सबसे खास बात, इसमें हब मोटर दी गई है जो मौजूदा किसी भी चेतक मॉडल में नहीं है।
कीलेस गो फीचर और TFT स्क्रीन इस मॉडल में नहीं हैं। इसके बजाय नया LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। स्विचगियर भी नया है और सिंगल-साइड सस्पेंशन की जगह परंपरागत टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है।
संभावित बैटरी और रेंज
नई पीढ़ी का बजाज चेतक 3 kWh से 3.5 kWh की बैटरी पैक के साथ आ सकता है, जो एक बार चार्ज पर करीब 150 किमी तक की रेंज दे सकता है।
(Source- Rushlane)