New Hyundai Venue Adventure SUV: ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन निर्माताओं के बीच इस वक्त अपनी कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की होड़ सी दिखाई दे रही है, जिसमें लेटेस्ट लॉन्च हुआ है हुंडई मोटर्स की तरफ से जिन्होंने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का नया एडिशन लॉन्च किया है, जिसे न्यू हुंडई वेन्यू एडवेंचर नाम दिया गया है। कंपनी ने इसे 10.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन के बाद, यह वेन्यू के लिए दूसरा स्पेशल ट्रिम है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें दो पावरट्रेन और दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा, हुंडई अतिरिक्त शुल्क पर वेन्यू एडवेंचर के लिए डुअल-टोन पेंट स्कीम भी ऑफर करती है। इस आर्टिकल में जान लीजिए न्यू वेन्यू एडवेंचर एडिशन के डिजाइन से लेकर पावरट्रेन ऑप्शन तक हर छोटी-बड़ी डिटेल।
New Hyundai Venue Adventure: डिज़ाइन
वेन्यू एडवेंचर में ब्लैकआउट एलिमेंट जैसे फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर पर एयर डैम, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रूफ रेल, एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स के साथ एलॉय व्हील और शार्क फिन एंटीना शामिल हैं। स्पेशल एडिशन के तौर पर, इसमें A-पिलर के नीचे ऑल-ब्लैक हुंडई लोगो और एडवेंचर बैज दिए गए हैं। हुंडई ने वेन्यू एडवेंचर एडिशन को और भी दमदार रोड प्रेजेंस देने के लिए दरवाजों को रग्ड क्लैडिंग से भी बेहतर बनाया है।
New Hyundai Venue Adventure: केबिन और फीचर्स
हुंडई वेन्यू एडवेंचर में पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर है, जिसमें कॉन्ट्रास्टिंग डुअल कलर ब्लैक और ग्रीन अपहोल्स्ट्री है। दरवाज़ों पर आर्मरेस्ट को सफेद स्विचिंग और 3D एडवेंचर फ्लोर मैट के साथ सॉफ्ट टच फ़िनिश मिलती है। फ़ीचर्स की बात करें तो, इस एडिशन में डुअल कैमरा वाला डैशकैम और मेटल फिनिश स्पोर्टी पैडल दिए गए हैं।
SX वेरिएंट में वायरलेस फोन चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पडल लैंप जोड़कर इन सुविधाओं को और बेहतर बनाया गया है। पीछे की सीटों को रिक्लाइनिंग फंक्शनलिटी और 60:40 स्प्लिट के साथ-साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ अपग्रेड किया गया है। SX वेरिएंट में S(O) में पाए जाने वाले 15-इंच के स्टील व्हील्स को बरकरार रखा गया है।
पूरी तरह से लोडेड SX(O) वेरिएंट सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग और अधिक प्रीमियम फील के लिए पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ Venue को और बेहतर बनाता है। इसमें एयर प्यूरीफायर भी शामिल है।
New Hyundai Venue Adventure: स्पेक्स और वेरिएंट
वेन्यू एडवेंचर तीन वैरिएंट में उपलब्ध है – S(O)+, SX और SX(O)। पहले ट्रिम में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp और 113.8 Nm का टॉर्क देता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन SX(O) में ज़्यादा पावरफुल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल है, जो 118 bhp और 172 Nm का टॉर्क देता है। इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
New Hyundai Venue Adventure: मुकाबला
हुंडई वेन्यू का सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सीधा मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3X0 जैसी एसयूवी के साथ होता है।