भारत की जानी-मानी दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो 14 जनवरी को अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर एक टीजर इनवाइट जारी किया है, जिसमें नए मॉडल के टेललाइट डिजाइन की झलक देखने को मिली है। माना जा रहा है कि नए चेतक में न सिर्फ टेललाइट बल्कि ओवरऑल डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
नया Bajaj Chetak: क्या होगा खास?
बजाज द्वारा जारी टीजर के अनुसार, नए चेतक में मौजूदा स्प्लिट LED टेललाइट की जगह हॉरिजॉन्टल LED टेललाइट दी जाएगी और इस नए डिजाइन में:
दोनों सिरों पर इंडिकेटर्स
बीच में फैले LED टेललाइट
ऊपर की ओर Chetak ब्रांडिंग
देखने को मिलेगी। यह डिजाइन मौजूदा मॉडल से पूरी तरह अलग और ज्यादा मॉडर्न नजर आता है।
Bajaj Chetak की बाजार में मजबूत पकड़
Bajaj Chetak भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एक मजबूत खिलाड़ी बन चुका है।
2025 में बिक्री: लगभग 2.70 लाख यूनिट
मार्केट शेयर: करीब 21%
पहली बार सालाना बिक्री 2 लाख यूनिट के आंकड़े को पार किया
हालांकि जुलाई–अगस्त 2025 में रेयर-अर्थ मैग्नेट की सप्लाई में दिक्कत के चलते उत्पादन प्रभावित हुआ था, इसके बावजूद चेतक की बिक्री शानदार रही।
TVS iQube से सीधी टक्कर
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब के बीच टॉप पोजिशन को लेकर कड़ा मुकाबला है। दोनों कंपनियां लगातार नए फीचर्स और वेरिएंट्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।
मौजूदा Bajaj Chetak रेंज: बैटरी, वेरिएंट और फीचर्स
फिलहाल Bajaj Chetak दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है:
बैटरी पैक
3kWh
3.5kWh
सीरीज
3001 सीरीज
35 सीरीज (3501, 3502, 3503)
फीचर्स के हिसाब से अंतर
3001 और 3503:
नेगेटिव LCD डिस्प्ले
मोबाइल कनेक्टिविटी
3502 और 3501:
TFT डिस्प्ले
ऐप कनेक्टिविटी
3501 में टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले
Bajaj Chetak की कीमत (Ex-Showroom, Bengaluru)
Bajaj Chetak 3001: 99,500 रुपये
Bajaj Chetak 3501: 1.22 लाख
नए मॉडल की संभावित कीमत
माना जा रहा है कि नया Bajaj Chetak मॉडल मौजूदा रेंज के लोअर प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह सबसे सस्ता चेतक नहीं होगा, लेकिन कीमत को किफायती रखने की कोशिश जरूर की जाएगी ताकि ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
Jansatta Automobile Expert Conclusion
14 जनवरी को लॉन्च होने वाला नया Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर नए और मॉडर्न डिजाइन, अपडेटेड टेललाइट, मजबूत ब्रांड वैल्यू और बेहतर कीमत–फीचर बैलेंस के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में Bajaj की पकड़ को और मजबूत कर सकता है।
