चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी बाओजुन ने हाल ही में एक माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी बाओजुन येप ईवी (Baojun Yep EV) को अनवील किया है हो जो एमजी कॉमेट के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर  तैयार की गई है। कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। जहां इसे एमजी मोटर के प्रॉडक्ट के रूप में उतारा जाएगा। तो देर न करते हुए आप जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की ड्राइविंग रेंज से लेकर फीचर्स तक की डिटेल।

Baojun Yep EV: डिजाइन

बाओजुन येप इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन बॉक्सी है जो दिखने में काफी हद तक एमजी कॉमेट ईवी की तरह दिखाई देता है लेकिन लेकिन इसमें मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्ड ब्रोंको जैसा रेट्रो लुक दिया गया है। इस डिजाइन के साथ बड़े व्हील आर्च और 15 इंच के अलॉय व्हील को लगाया गया है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का का मुकाबला भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ होगा क्योंकि डिजाइन और डायमेंशन के मामले में ये मारुति जिम्नी की तरह ही है। इसकी लंबाई मारुति जिम्नी से 300 एमएम कम है जबकि चौड़ाई में येप ईवी मारुति जिम्नी से 40 एमएम ज्यादा है और ऊंचाई में जिम्नी से महज 4 एमएम छोटी है।

Baojun Yep EV: बैटरी पैक और चार्जिंग

बाओजुन येप ईवी में कंपनी ने 28.1kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया गया है रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। यह कॉम्बिनेशन 68 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

येप इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने नॉर्मल और फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया है। कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जिंग के जरिए इस बैटरी पैक को 35 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ दिए गए एसी होम चार्जर से चार्जिंग करने पर यह बैटरी पैक 8.5 घंटे में 20-80 फीसदी तक चार्ज हो सकता है।

Baojun Yep EV:ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड

बाओजुन येप ईवी की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 303 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इसके अलावा इसके साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।

Baojun Yep EV: इंटीरियर फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट एसयूवी फीचर्स लोडेड है जिसमें तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव सेलेक्टर, और ग्लोव बॉक्स, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बैटरी टेंपरेचर मैनेजमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, हीटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चार फ्रंट और रियर सीटों पर चार यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Baojun Yep EV: सेफ्टी फीचर्स

बाओजुन येप ईवी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिशन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्टेंड के साथ ADAS को दिया गया है।