MG Motor India ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉमेट ईवी के इंटीरियर की एक फोटो शेयर की है जो इस इलेक्ट्रिक कार के हाइटेक होने का संकेत देती है। कंपनी ने जिस इंटीरियर की फोटो शेयर की है उसके मुताबिक, कंपनी ने इंटीरियर को कम ग्लॉली और स्लीक डिजाइन दिया है जो कुछ कुछ एप्पल आईपॉड से मैच होता है। इस स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील के जरिए ड्राइवर को ऑडियो माउंट कंट्रोल, नेविगेशन और वॉयस कमांड को कंट्रोल कर सकेंगे।

एमजी कॉमेट के इस इंटीरियर में दिखाया गया स्टीयरिंग व्हील दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है जिसके जिसके प्रत्येक छोर पर दो कंट्रोल दिए गए हैं। यह उम्मीद की जाती है कि कॉमेट ईवी को कंपनी दो बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च करेगी जिसका साइज 10.25 इंच है जिसके पहली टचस्क्रीन और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगी।

हालाँकि MG ने अभी तक कॉमेट ईवी के लिए दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट के बारे में कोई जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहींकी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, कीले एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंड, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया जा सकता है।

MG Comet EV interior images
MG Comet EV interior images

कॉमेट ईवी के डायमेंशन की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है । इस कार की लंबाई 2,900mm होगी जिसे कंपनी 4 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ लॉन्च करेगी। इस कार इलेक्ट्रिक का का मुकाबला टाटा टियागो ईवी (Tiago EV) और सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3) के साथ होना है।

MG Comet EV apple ipod steering wheel
MG Comet EV apple ipod steering wheel

कॉमेट ईवी में के बैटरी पैक और रेंज के बारे में कंपनी अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक विकल्प के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसमें पहला बैटरी पैक 25kWh और दूसरा बैटरी पैक 29 kWh क्षमता वाला होगा। रेंज की बात करें तो 25 kWh बैटरी पैक से 150 से 180 किलोमटीर की रेंज और दूसरे बैटरी पैक 29 kWh से 200 से 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है।

भारतीय बाजार में कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी इसे 8 से 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि एमजी मोटर की तरफ से अभी तक कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।