एमजी मोटर इंडिया ने फेस्टिव सीजन में अपनी कारों पर डिस्काउंट जारी करने के बाद अब अपनी लाइनअप में मौजूद एसयूवी एमजी हेक्टर की कीमतों में 40,000 रुपये तक का इजाफा किया है। कीमत में बढ़ोतरी के साथ, एमजी हेक्टर की कीमत अब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कार निर्माता ने इस साल सितंबर में हेक्टर की कीमतों में कटौती की थी, जिसके बाद अब इसकी कीमत को फिर बढ़ा दिया गया है। यहां जान लीजिए इस एसयूवी के वेरिएंट से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
MG Hector SUV: कीमत और वेरिएंट
एमजी हेक्टर को कंपनी छह वेरिएंट में बेचती है जिसमें पहला स्टाइल, दूसरा शाइन, तीसरा स्मार्ट,चौथा स्मार्ट प्रो, पांचवा शार्प प्रो और छठा वेरिएंट सेवी प्रो है, जिसे मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। कीमत बढ़ोतरी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो चुकी है।
MG Hector SUV: कलर ऑप्शन

एमजी हेक्टर को कंपनी 6 मोनोटोन कलर्स के साथ डुअल टोन में भी बेचती है। इसमें मिलने वाला डुअल टोन व्हाइट-ब्लैक है। सिंगल मोनोटोन कलर्स में पहला कलर हवाना ग्रे, दूसरा कैंडी व्हाइट, तीसरा ग्लेज रेड, चौथा ऑरोरा सिल्वर, पांचवा स्टैरी ब्लैक और छठा कलर ऑप्शन डून ब्राउन है।
MG Hector SUV: इंजन स्पेसिफिकेशन एंड माइलेज

एमजी हेक्टर में कंपनी दो इंजन का विकल्प देती है। पहला इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2 लीटर डीजल है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और केवल पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
MG Hector SUV: फीचर्स

एमजी हेक्टर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें वर्टिकली ओरिएंटेड 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार कनेक्टिविटी के साथ), 7 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

MG Hector SUV: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो एमजी हेक्टर में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जिसमें लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फारवर्ड कोइलेशन वॉर्निंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।

MG Hector SUV: राइवल्स

भारत के एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर का सीधा मुकाबला, टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी पॉपुलर एसयूवी के साथ होता है।