MG Motor ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी दूसरी और सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कॉमेट ईवी डिजाइन के मामले में अन्य कारों से एकदम अलग बनाई गई है जिसे बॉक्सी डिजाइन के साथ छोटे पहिए, लैंडस्केप स्टैक्ड हेडलाइट्स और एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ बनाया गया है। यहां आप जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत से लेकर फीचर्स और रेंज की कंप्लीट डिटेल।
MG Comet electric car – Battery pack
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3kWh का बैटरी पैक है, जो 230 किमी की रेंज पेश करता है। MG का कहना है कि 80% से अधिक उपयोगकर्ता एक दिन में 30 किमी से कम के लिए अपनी कारों का उपयोग करते हैं। 230 km रेंज शहर के लिए पर्याप्त है।
MG Comet electric car: Features
कॉमेट ईवी में ट्विन डिस्प्ले के साथ काफी सारे फीचर्स को दिया गया है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 100 से अधिक वॉयस कमांड, एप्पल आईपॉड की थीम वाले स्टीयरिंग कंट्रोल पैनल, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
MG Comet electric car: Safety features
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर्स सीट और थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
MG Comet electric car: Dimension
एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च होते ही देश में मौजूद सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कारों में से एक बन गई है। कंपनी ने इसकी लंबाई 2974 एमएम, चौड़ाई 1505 एमएम, ऊंचाई 1640 एमएम रखी है जिसके साथ 2010 एमएम का व्हील बेस दिया गया है।
MG Comet electric car: Price
कीमत के बारे में बात करें तो एमजी ने कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और चुनिंदा बाजारों में डिलीवरी मई में शुरू होगी। एमजी कॉमेट की यह कीमत इंट्रोडक्टरी है और कुछ समय बाद कंपनी इस कीमत में बदलाव कर सकती है।