एमजी भारत के घरेलू मार्केट में अपनी सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (Comet) को अप्रैल 2023 में लॉन्च कर सकती है। यह कॉमेट इलेक्ट्रिक कार अपनी कंपनी के अलावा भारत में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक कारों से छोटी होगी जिसका साइज सिट्रोएन ई सी3 और टियागो ईवी से छोटा है।
कंपनी ने अभी तक इस एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, बैटरी पैक और रेंज की काफी जानकारी लीक हो गई है। तो आइए बिना देर किए जान लीजिए एमजी की इस छोटी कार में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
MG Comet EV बैटरी पैक और मोटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी कॉमेट ईवी को कंपनी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। इसमें पहला बैटरी पैक 30 kWh और दूसरा 50 kWh क्षमता वाला होगा। इन दोनों विकल्पों के साथ नॉर्मल होम वॉल चार्जर के अलावा फास्ट डीसी फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया जाएगा।
MG Comet EV रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी ने रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 kWh बैटरी पैक से 250 किलोमीटर और 50 kWh 350 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है। इस रेंज के साथ 55 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी मिल सकती है।
MG Comet EV फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंटरनेट, वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
MG Comet EV कैसा है एक्सटीरियर और साइज
एमजी कॉमेट ईवी के एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसे क्यूबिकल डिजाइन वाला बनाया है जिसके फ्रंट में आकर्षक डिजाइन वाले स्लीक एलईडी हैडलैंप, लंबी पट्टी वाले एलईडी डीआरएल जैसे आकर्षक फीचर्स को दिया है। साइज की बात करें तो एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार भारत की सबसे छोटी हैचबैक मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) से भी छोटी होगी।
इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद एमजी कॉमेट ईवी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2,599 एमएम, चौड़ाई 1,505 एमएम, ऊंचाई 1,631 एमएम है जिसके साथ 2,974 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। मगर भारत में लॉन्च होने वाली एमजी कॉमेट ईवी के साइज और डिजाइन में कंपनी काफी बदलाव कर सकती है।
MG Comet EV कीमत क्या हो सकती है ?
एमजी मोटर ने कॉमेट ईवी की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत साथ मार्केट में उतार सकती है।