MG Motor ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को भारत में 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसकी कीमतों को भी कंपनी ने जारी कर दिया है। कॉमेट ईवी का मुकाबला टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी 3 से होगा।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की वेरिएंट के हिसाब से कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

MG Comet EV Variants

एमजी मोटर ने कॉमेट ईवी के तीन वेरिएंट पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट Pace, दूसरा वेरिएंट Play और तीसरा वेरिएंट Plush है।

MG Comet EV Variants Wise Price

MG Comet EV VariantsPrice (Ex-showroom)
MG Comet EV PaceRs 7,98,000
MG Comet EV Play Rs 9,28,000
MG Comet EV Plush Rs 9,98,0000
MG Comet EV Variants Wise Price

एमजी कॉमेट ईवी को कंपनी ने 7,98,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा था और अब ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने के बाद 9,98,000 रुपये हो चुकी है। यह सभी कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

MG Comet EV: Battery and range

एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 230 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी पैक चार्ज होने में बहुत कम बिजली की खपत होती है और इसका खर्च 519 रुपये प्रति महीना है।

MG Comet EV: E-Shield Ownership Package

एमजी कॉमेट ईवी को कंपनी लॉन्च करने के साथ ही एक ई शील्ड ओनरशिप पैकेज भी पेश किया है जिसमें कंपनी अलग अलग अवधि के दौरान अलग अलग सर्विस ऑफर कर रही है।

इस ई-शील्ड ओनरशिप पैकेज के तहत 3 साल की व्हीकल वारंटी, 3 काल की लेबर फ्री सर्विस, 3 साल तक रोड साइड असिस्टेंस और 8 साल की बैटरी वारंटी को दिया जाएगा।

MG Comet EV: Buyback Plan

ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ई-शील्ड पैकेज के अलावा इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बायबैक प्लान भी ऑफर कर रही है। इस प्लान के तहत कॉमेट ईवी को खरीदने वाले ग्राहक 3 साल इस्तेमाल करने के बाद इस कार को 60 प्रतिशत कीमत पर कंपनी को वापस बेच सकते हैं।