Electric Two Wheeler Segment में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera की एंट्री हो गई है और ये देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे गुजरात के अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाले स्टार्टअप मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने लॉन्च किया है।

मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने इस बाइक के चार वेरिएंट पेश किए हैं जिसमें पहला Matter Aera 4000, दूसरा Matter Aera 5000, तीसरा Matter Aera 5000+ और चौथा Matter Aera 6000+ है।

कंपनी ने इस बाइक के Matter Aera 5000 और Matter Aera 5000+ वेरिएंट के लिए प्री बुकिंग को ओपन किया दिया है। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बाइक की बुकिंग कर सकते है। मार्च में बुकिंग करने वाले ग्राहकों तक इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल मई में शुरू कर दी जाएगी।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी की तरफ से 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस, 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और एमसी/लेबर कवरेज को भी दिया जाएगा।

Matter Aera e-bike कीमत कितनी है ?

मैटर एनर्जी ने इस बाइक को 1,43,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में जाने पर 1,53,999 रुपये हो जाती है। यह कीमत प्री रजिस्ट्रेशन और FAME ।। सब्सिडी के साथ रखी गई है।

Matter Aera e-bike बैटरी और मोटर पावर

इस बाइक में कंपनी ने 5 kWh और 6 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक का विकल्प दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है जबकि फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Matter Aera e-bike

4 स्पीड गियरबॉक्स वाली Matter Aera 5000 और Matter Aera 5000+ की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 125 किलोमीटर की रेंज देती हैं। जबकि Matter Aera 6000+ की रेंज 150 किलोमीटर की बताई गई है।

स्पीड को लेकर मैटर एनर्जी दावा करती है कि ये बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 6 सेकंड से भी कम समय में हासिल कर लेती है। कंपनी ने इस बाइक में चार राइडिंग मोड का विकल्प भी दिया है। मैटर एनर्जी ने इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा है।

Matter Aera Electric bike

Matter Aera e-bike फीचर्स क्या है ?

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7 इंच का टचस्क्रीन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल को दिया है जिसमें बैटरी की खपत, बाइक शेयर, क्रैश अलर्ट का नोटिफिकेशन मिलता है। इसके अलावा ओटीए अपडेट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी जोड़ा गया है।