Maruti Jimny 2023 के लंबे इंतजार के बाद इस ऑफ रोड एसयूवी की लॉन्चिंग कुछ महीनों में होने वाली है। कार निर्माता ने 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर जिम्नी को पेश किया था। ऑटो एक्सपो में पेश करने के साथ ही कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया था।

जल्द लॉन्च होने वाली मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) अपनी कंपनी के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है क्योंकि बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक इस एसयूवी को 25 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। अब मारुति सुजुकी के सामने मारुति जिम्नी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने का समय आ गया है।

अगरा आप भी मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को पसंद करते हैं खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस ऑफ रोड एसयूवी के वेरिएंट और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

Maruti Suzuki Jimny वेरिएंट और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल

2023 मारुति सुजुकी जिम्नी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी: जेटा और अल्फा। दोनों वैरिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होंगे जो 103bhp और 134Nm पीक टार्क की जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

maruti suzuki jimny

Maruti Suzuki Jimny Zeta features

अलॉय व्हील
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मिरर
7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम
4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
कलर मिड डिस्प्ले
रियर कैमरा
सीटबेल्ट प्रीटेंशनर
ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंटियल
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
ईएसपी
6 एयरबैग

maruti suzuki jimny interior

Maruti Suzuki Jimny Alpha features

अलॉय व्हील
ऑटो एलईडी हेडलैंप
हेडलैम्प वाशर
फॉग लैंप
कीलेस स्टार्ट
क्रूज कंट्रोल
क्लाइमेट कंट्रोल
9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम
Arkamys साउंड सिस्टम

Maruti Suzuki Jimny launch date and Rivals

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के बाद भारत में जिम्नी 5 डोर वेरिएंट को मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला अपनी विरोधी महिंद्रा थार के जल्द लॉन्च होने वाले 5 डोर वेरिएंट के साथ होगा।