Maruti Suzuki की सबसे सफल कारों में एक रही है मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) जिसके हाल ही में अपडेट करते हुए कंपनी ने ब्रेजा (Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) नाम से दो एसयूवी लॉन्च कर दी हैं। मगर पुरानी विटारा ब्रेजा अभी भी बड़ी संख्या में मार्केट में मौजूद है।
अगर आप इस मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) को पसंद करते हैं और उसका एक अच्छा विकल्प तलाश रहे हैं तो यहां जान लीजिए सेकेंड हैंड विटारा ब्रेजा पर मिलने वाली उन डील्स की डिटेल जिसमें ये एसयूवी आपको आधी से कम कीमत पर मिल सकती है।
सेकंड हैंड मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का सेकंड हैंड ऑफर मारुति सुजुकी की सेकंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value)से लिया गया है जिसमें आप पढ़ेंगे इस एसयूवी पर मिलने वाले ऑफर की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Suzuki Vitara Brezza की कंप्लीट डिटेल
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर मिलने वाला ऑफर मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर मिल रहा है। यहां विटारा ब्रेजा का का 2018 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस एसयूवी की ओनरशिप सेकंड है जिसका रजिस्ट्रेशन राजस्थान का है।
इस मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) वेरिएंट वीडीआई है जो डीजल इंजन के साथ आती है। इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये अब तक 57,236 किलोमीटर चल चुकी है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza पर क्या है ऑफर ?
सेकंड हैंड मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के इस 2018 मॉडल की कीमत 5 लाख रुपये तय की गई है और इसे खरीदने पर कंपनी कई ऑफर्स को भी दे रही है। जिसमें गारंटी, वारंटी और फाइनेंस प्लान शामिल है। अगर कोई ग्राहक इस Maruti Suzuki Vitara Brezza एसयूवी को खरीदता है तो कंपनी छह महीने की वारंटी, 3 फ्री सर्विस और फाइनेंस प्लान को दे रही है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza पर मिलने वाले इस ऑफर को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन और माइलेज की डिटेल।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में कंपनी 1248 सीसी का डीजल इंजन दिया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस एसयूवी की माइलेज 24.29 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया था।