भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में इनविक्टो के लॉन्च के साथ प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में एंट्री की है। नई मारुति सुजुकी इनविक्टो को 24.79 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये तक की (एक्स शोरूम) कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है। अब इस प्रीमियम एमपीवी को लेकर कंपनी ने घोषणा की है कि पहले महीने में इनविक्टो की 750 यूनिट की बिक्री होने के साथ इसे 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
लॉन्च के पहले महीने में इस एमपीवी की इस बिक्री और बुकिंग को इसे मिल रही सफलता का एक अहम पड़ाव माना जा सकता है। इस आर्टिकल में जान लीजिए कीमत से लेकर फीचर्स तक इनविक्टो की पूरी डिटेल।
Maruti Suzuki Invicto: वेरिएंट और कीमत
| मारुति इनविक्टो वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
| ज़ेटा+ 7-सीटर | 24.79 लाख रुपये |
| ज़ेटा+ 8-सीटर | 24.84 लाख रुपये |
| अल्फा+ 7-सीटर | 28.42 लाख रुपये |
मारुति सुजुकी इनविक्टो को ज़ेटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स में सात और आठ-सीटर लेआउट में पेश किया गया है। इसकी कीमतें 24.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 28.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती हैं। मारुति ने जुलाई 2023 में इनविक्टो की 757 यूनिट्स बेची हैं। इसके अलावा, इस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस-आधारित प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च के एक महीने के भीतर 10,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं।
Maruti Suzuki Invicto: इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुजुकी इनविक्टो में कंपनी ने 4 सिलेंडर वाला 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड दिया है जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह इंजन 186 बीएचपी की पावर और 206 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ई-सीवीटी ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि इस इंजन के चलते यह एमपीवी 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
Maruti Suzuki Invicto: माइलेज
मारुति सुजुकी इनविक्टो की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह प्रीमियम एमपीवी स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Suzuki Invicto: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इनविक्टो में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 7 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स रूफ एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से एडजस्ट होने वाली सीट्स और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Suzuki Invicto: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इनविक्टो में छह एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
