Maruti Suzuki अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx SUV) को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किया था। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग विंडो ओपन करने के बाद इस एसयूवी की माइलेज डिटेल्स को भी जारी कर दिया है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कंप्लीट माइलेज।

Maruti Fronx SUV Mileage

  • फ्रोंक्स 1.2 पेट्रोल एमटी 21.79 kmpl
  • फ्रोंक्स 1.0 टर्बो पेट्रोल एमटी 21.5 kmpl
  • फ्रोंक्स 1.0 टर्बो पेट्रोल एटी 20.01 kmpl

मारुति फ्रोंक्स: कितनी फ्यूल एफिशिएंट ?

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी को कंपनी भारतीय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ उतारेगी। इसमें पहला इंजन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जो 90 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जायेगा।

इस इंजन को कंपनी एसयूवी के तीन ट्रिम्स (सिग्मा, डेल्टा और डेल्टा+) के साथ पेश करेगी। मैनुअल गियरबॉक्स सभी तीन ट्रिम्स पर दिया जाएगा जबकि एएमटी गियरबॉक्स डेल्टा और डेल्टा+ ट्रिम्स के साथ दिया जा सकता है। 1.2 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन पर 21.79 kmpl और AMT ट्रांसमिशन पर 22.89 kmpl माइलेज का दावा करता है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी में मिलने वाला दूसरा इंजन विकल्प 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल बूस्टर जेट है जो 100 hp की अधिकतम पावर और 147.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

1.0-टर्बो-पेट्रोल इंजन की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि टर्बो इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन पर 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है। kmpl करता है। मारुति 1.0 टर्बो इंजन को इस एसयूवी के डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा ट्रिम्स के साथ पेश करेगी और मैनुअल गियरबॉक्स इसके सभी ट्रिम्स के साथ मिलेगा।

Maruti Suzuki Fronx Launch Details

कंपनी ने इस एसयूवी की प्री बुकिंग प्रोसेस को शुरू कर दिया है जिसे भारी संख्या में बुकिंग मिल रही हैं। कंपनी अप्रैल 2023 के आखिरी हफ्ते में इस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस एसयूवी को अपने प्रीमियम नेक्सा आउटलेट के जरिए बेचेगी।

Maruti Suzuki Fronx Rivals

मार्केट में उतरने के बाद फ्रोंक्स का मुकाबला इस सेगमेंट की टाटा पंच (Tata Punch), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite), रेनॉल्ट किगर (Renault Kiger) और सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) के साथ होना है।