Maruti Fronx को कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था जिसे अब आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। मारुति सुजुकी ने इस सब 4 मीटर एसयूवी को 7.76 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप मॉडल में जाने पर 13.13 लाख रुपये हो जाती है। क्रॉसओवर कार कई ट्रिम्स के साथ चार अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो अलग-अलग बजट और फीचर की जरूरतों को पूरा करती है।
Maruti Suzuki Fronx Crossover: वेरिएंट और कीमत
मारुति सुजुकी अलग अलग बजट रखने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ने फ्रोंक्स एसयूवी के 5 वेरिएंट पेश कर ग्राहकों के सामने रखे हैं। इसमें पहला वेरिएंट Sigma, दूसरा Delta, तीसरा Delta+, चौथा Zeta और पांचवा वेरिएंट Alpha है।
Maruti Fronx Sigma बेस मॉडल की शुरुआती कीमत कीमत 7,46,500 रुपये है और यह उन लोगों के लिए एकदम सही विकल्प साबित हो सकती है जो कम बजट में एक शक्तिशाली कार की तलाश कर रहे हैं। मारुति फ्रोंक्स के डेल्टा 5एमटी और डेल्टा एजीएस की कीमत क्रमशः 8,32,500 रुपये और 8,87,500 रुपये है और इन दोनों ट्रिम्स में बेस मॉडल सिग्मा की तुलना में ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।
1.2 लीटर के-सीरीज डेल्टा+ 5एमटी और डेल्टा+ एजीएस वेरिएंट हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 8,72,500 रुपये और 9,27,500 रुपये है। ये वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट से एक कदम ऊपर हैं और उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प हैं जो कम बजट में फीचर-पैक कार चाहते हैं।
1.0 लीटर टर्बो डेल्टा+ 5एमटी 9,72,500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। Zeta 5MT, Zeta 6AT और Alpha 5MT वेरिएंट की कीमत क्रमशः 10,55,500 रुपये, 11,47,500 रुपये और 12,05,500 रुपये है। ये संस्करण और भी अधिक सुविधाएं और उच्च स्तर की वेलोसिटी और आराम प्रदान करते हैं। अल्फा 6AT और अल्फा डुअल टोन एमटी और एटी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 12,97,500 रुपये, 11,63,500 रुपये और 13,13,500 रुपये है और ये टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल हैं।
Maruti Fronx Engine and Transmission
मारुति फ्रोंक्स में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है इसमें पहला इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन है जो 100 PS की पावर और 148Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को दिया गया है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है जो 90PS पीएस की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
Maruti Fronx Mileage
मारुति सुजुकी का माइलेज को लेकर दावा है कि ये एसयूवी 21.5 किलोमीटर मीटर से लेकर 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Fronx Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Fronx Safety Features
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारुति फ्रोंक्स में छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओ फिक्स एंकर्स और ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
