भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मौजूदा कार रेंज को अपडेट करने के अलावा नई कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसमें कंपनी प्रीमियम सेगमेंट के रास्ते पर चलते हुए ग्रैंड विटारा, फ्रोंक्स और जिम्नी नाम से एक साल में तीन उत्पाद लॉन्च कर चुकी है। इसके बाद कंपनी अब टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एक प्रीमियम एमपीवी पेश करने की तैयारी कर रही है। इस नई एमपीवी को मारुति सुजुकी एंगेज (Maruti Suzuki Engage) नाम दिए जाने की संभावना है।
मारुति सुजुकी इस नई एमपीवी Maruti Suzuki Engage का डेब्यू 5 जुलाई 2023 के दिन करेगी। यहां इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इसकी लॉन्च टाइमलाइन से लेकर इंजन, कीमत और राइवल्स की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Suzuki Engage: क्या उम्मीद करें?
मारुति सुजुकी एंगेज टोयोटा के न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो इनोवा हाइक्रॉस को भी इंडिकेट करता है। हालांकि यह बैज-इंजीनियर्ड मॉडल होगा, लेकिन मारुति एंगेज को एक अनूठी अपील देने के लिए इसके डिजाइन संकेतों में बदलाव करेगी। अंदर की तरफ, यह प्रीमियम 6/7-सीटर MPV सुविधाओं से भरी होगी और इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा।
Maruti Suzuki Engage: इंजन और गियरबॉक्स
आगामी मारुति सुजुकी एंगेज इनोवा हाईक्रॉस के साथ पावरट्रेन विकल्प साझा करेगी। इसमें एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 171 बीएचपी और 205 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। अन्य पावरट्रेन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक TNGA 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट होगी जो एक ई-सीवीटी से जुड़ी होगी।
Maruti Suzuki Engage: कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
ऑल-न्यू एंगेज भारत में मारुति सुजुकी का प्रमुख उत्पाद होगा। उसी के लिए बुकिंग जल्द ही शुरू होगी और आधिकारिक लॉन्च त्योहारी सीजन के आसपास होने की उम्मीद है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत वर्तमान में 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है, और कोई उम्मीद कर सकतें है कि मारुति सुजुकी एंगेज इसी प्राइस रेंज में लॉन्च की जाएगी।
Maruti Suzuki Engage: किससे होगा मुकाबला ?
मार्केट में उतरने के बाद मारुति सुजुकी एंगेज का मुकाबला, टोयोटा इनोवा और हुंडई अल्काजार जैसी प्रीमियम और पॉपुलर एमपीवी के साथ होना है।