भारत के कार सेक्टर में कारों का सबसे बड़ा उपभोक्ता मध्य वर्ग के जिसके बीच कम कीमत वाली सीएनजी कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती हैं। मार्केट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की माइलेज कार मौजूद है जो कम बजट में मिल जाती हैं। कम कीमत वाली सीएनजी माइलेज कारों में आज हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरियो सीएनजी (Maruti Celerio CNG) के बारे में जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही नए डिजाइन, इंजन और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
अगर आप भी कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली कार तलाश रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए मारुति सेलेरियो सीएनजी (Maruti Celerio CNG) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का वो आसान फाइनेंस प्लान जिसमें यह कार आपको बहुत कम डाउन पेमेंट देने पर भी मिल सकती है।
Maruti Celerio CNG: कीमत
मारुति सेलेरियो सीएनजी की शुरुआती कीमत 6,73,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 7,58,106 रुपये हो जाती है।
Maruti Celerio CNG: फाइनेंस प्लान
मारुति सेलेरियो को कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपको करीब 7.58 लाख रुपये होने चाहिए अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो इस फाइनेंस प्लान के जरिए महज 70 हजार रुपये देकर इस माइलेज कार को घर ले जाया जा सकता है।
अगर आपके पास 70 हजार रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 70 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक 6,88,106 रुपये का लोन जारी कर सकता है और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
मारुति सेलेरियो सीएनजी के लिए लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको 70 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक हर महीने 14,553 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Maruti Celerio VXI CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन
मारुति सेलेरियो में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन मिलता है जो 53,00 आरपीएम पर 55.92 बीएचपी की पावर और 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांजिशन को लगाया गया है।
Maruti Celerio VXI CNG: माइलेज
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि, मारुति सेलेरियो एक किलोग्राम सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Celerio VXI CNG Features:
मारुति सेलेरियो में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया है।