भारत के कार सेक्टर में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है जिसकी वजह है इन इनका मिड रेंज में फुल एसयूवी वाले डिजाइन, फीचर्स और इंजन के साथ मिलना। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के बारे में जो अपनी कंपनी और सेगमेंट दोनों में पॉपुलर है। ब्रेजा को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसे कम कीमत में आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के चलते अच्छी सफलता मिल रही है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान अगर आप भी कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान सकते हैं मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) की कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज के साथ कैश पेमेंट और आसान फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीदने के दोनों विकल्पों की डिटेल।

Maruti Brezza: एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत

यहां हम बात कर रहे हैं मारुति ब्रेजा एलएक्सआई के बारे में जो इस एसयूवी का बेस मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 8,29,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 9,33,206 रुपये हो जाती है। अगर आप इसे कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आपको 9.33 लाख रुपये एक साथ खर्च करने होंगे और अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए गए आसान फाइनेंस प्लान के जरिए ये एसयूवी 1 लाख देकर भी मिल सकती है।

Maruti Brezza: फाइनेंस प्लान

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के हिसाब से, अगर आपके पास मारुति ब्रेजा को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक 10,33,206 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

मारुति ब्रेजा बेस मॉडल के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा निर्धारित लोन चुकाने की अवधि) तक हर महीने 17,621 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Maruti Brezza Base Model को खरीदने के इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढऩे के बाद अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर चुके हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन और माइलेज को भी जान लीजिए।

Maruti Brezza: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मारुति ब्रेजा में 1462cc का इंजन दिया गया है जो 6000 आरपीएम पर 101.65 बीएचपी की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि ब्रेजा की माइलेज 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Jansatta Expert Advice

मारुति ब्रेजा बेस मॉडल को इस फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना जरूरी है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट मिलती है, तो बैंक अपने लोन अमाउंट, ब्याज दर और डाउन पेमेंट की राशि में बदलाव कर सकता है।

यह भी पढ़ें

Citroen C3 बेस मॉडल Finance Plan: Maruti Alto K10 बेस मॉडल Finance PlanHyundai Creta Base Model Finance Plan
Tata Tigor CNG बेस मॉडल Finance PlanRenault KWID का बेस मॉडल Finance PlanMaruti Celerio CNG Finance Plan
Car Finance Plan