भारत के कार सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कारों की है और हैचबैक सेगमेंट में कम बजट में मिलने वाली कारों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर रेनॉल्ट तक की कार शामिल हैं। बजट फ्रेंडली हैचबैक कारों की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Maruti Alto K10 के बारे में जिसे कंपनी ने नए अपडेट के साथ मार्केट में फिर से लॉन्च किया है।

कम से कम बजट में ज्यादा माइलेज वाला कार खरीदने का इरादा आपका भी है, तो बतौर विकल्प जान लीजिए Maruti Alto K10 की कीमत, माइलेज, इंजन और फीचर्स के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट देकर आपको ये कार मिल सकती है।

Maruti Alto K10 Price

यहां हम बात कर रहे हैं मारुति ऑल्टो के10 स्टैंडर्ड के बारे में जो इस हैचबैक का बेस मॉडल है। इस हैचबैक की शुरुआती कीमत 3,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 4,44,680 रुपये हो जाती है।

Maruti Alto K10 Finance Plan

अगर आपके पास 4.4 लाख रुपये का बजट है तो आप इसे कैश पेमेंट के जरिए भी खरीद सकते हैं लेकिन इतना बजट न होने की कंडीशन में नीचे बताए फाइनेंस प्लान के जरिए मात्र 48 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी इसे खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 48 हजार रुपये का बजट है, तो बैंक इस रकम के आधार पर 3,96,680 रुपये का लोन जारी कर सकता है और इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Maruti Alto K10 बेस मॉडल पर बैंक की तरफ से लोन अप्रूव होने के बाद आपको 48 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित समय अवधि) तक हर महीने 8,389 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Maruti Alto K10 को खरीदने के लिए इस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद आप लगे हाथ इसके इंजन, फीचर्स और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए ताकि इस जानकारी के लिए आपको कहीं और न जाना पडे़।

Maruti Alto K10 STD Engine and Transmission

मारुति सुजुकी ने इस कार को पावर देने के लिए इसमें 998cc का इंजन लगाया है जो 5500 आरपीएम पर 65.71 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti Alto K10 Mileage

मारुति सुजुकी दावा करती है कि ऑल्टो के10 की माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

यह भी पढ़ें

Tata Altroz CNG Finance PlanTata Nexon Base Model Finance PlanHyundai i20 N Line Base Model Finance Plan
Toyota Urban Cruiser Hyryder Finance PlanKia Seltos base model Finance PlanMaruti Jimny Base Model Finance Plan
Maruti Suzuki Fronx Finance PlanToyota Glanza Base Model Finance PlanCitroen eC3 Finance Plan
Car Finance Plan