Mid Size SUV Segment में आने वाली एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह है कम कीमत में फुल साइज एसयूवी वाले डिजाइन, फीचर्स और इंजन का मिलना। इस डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में आए दिन नई एसयूवी को लॉन्च किया जा रहा है।
आज हम बात कर रहे हैं इस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी में से एक किआ सोनेट (Kia Sonet) की, जिसे कम कीमत,स्टाइलिश डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप एक मिड साइज एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं किआ सोनेट (Kia Sonet) की कीमत, इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल के साथ कम आसान फाइनेंस प्लान ताकि बजट की कमी होने पर इसे आप आसानी से खरीद सकें।
Kia Sonet कीमत कितनी है ?
यहां हम बात कर रहे हैं किआ सोनेट के बेस मॉडल की जिसकी शुरुआती कीमत 7,69,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। बेस मॉडल की यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 8,65,056 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस एसयूवी को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 8.65 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। मगर फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो 1 लाख की डाउन पेमेंट देकर आप इसे घर ले जा सकते हैं।
Kia Sonet base model फाइनेंस प्लान
किआ सोनेट को खरीदने के लिए अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है और आप मंथली ईएमआई भर सकते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान के मुताबिक, बैंक इस एसयूवी पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 7,65,056 रुपये का लोन जारी कर सकता है।
Kia Sonet base model डाउन पेमेंट और ईएमआई
किआ सोनेट पर लोन जारी होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 16,180 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब जान लीजिए Kia Sonet के इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल।
Kia Sonet base model इंजन और ट्रांसमिशन
इस एसयूवी में कंपनी ने 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 81.86 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि किया सोनेट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Kia Sonet base model फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
किआ सोनेट में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।