Kia Motors ने इस साल की शुरुआत में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी5 (Upcoming Kia EV5) का प्रोडक्शन मॉडल पेश किया था जिसका डिजाइन ईवी9 से मिलता जुलता है। अब कंपनी ने इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर चीन में चेंगदू मोटर शो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। किआ मोटर्स के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में यह EV6 और EV9 के बाद शामिल होने वाली तीसरी कार है। इस रिपोर्ट में जान लीजिए किआ ईवी5 के डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंटीरियर तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Kia EV5: एक्सटीरियर और डायमेंशन
किआ ईवी 5 कॉन्सेप्ट के समान है जिसे मार्च 2023 की शुरुआत में प्रदर्शित किया गया था। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में कुछ बदलाव हैं क्योंकि यह पारंपरिक विंग मिरर और कॉन्सेप्ट में प्रदर्शित की तुलना में अलॉय व्हील के छोटे सेट के साथ आएगी। इसके अलावा घूमने वाली सीटें भी हटा दी गई है और पीछे की तरफ खुलने वाले दरवाजों को भी हटा दिया गया है।
ईवी5 का सीधा, दो-बॉक्स सिल्हूट, पर्याप्त निचली बॉडी क्लैडिंग, और यूनिक एंगुलर अलॉय व्हील डिजाइन मौजूदा EV9 से इंस्पायर्ड है। EV5 में इसके सिबलिंग की तरह की शार्प ‘टाइगर नोज’ फ्रंट-एंड डिज़ाइन और किंक्ड रियर बेल्टलाइन भी है, जो दोनों इलेक्ट्रिक किआ लाइनअप की खासियत हैं।
किआ के अनुसार, डिज़ाइन की विशिष्ट विशेषताएं सेट-बैक डी-पिलर हैं, जो पीछे की सीट और बूट में उपलब्ध जगह पर जोर देकर “ईवी 5 की परिवार-अनुकूल व्यावहारिकता को उजागर करती हैं”, जबकि रियर विंग को वायुगतिकीय बढ़ावा देने के लिए कहा जाता है। दक्षता जबकि “एक अभूतपूर्व इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में EV5 की स्थिति को दर्शाती है”।
किआ ईवी5 के डायमेंशन की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4,615 एमएम लंबी, 1,875 एमएम चौड़ी और 1,715 एमएम ऊंची है जिसके साथ 2,750 एमएम लंबाई वाला व्हीलबेस दिया गया है। इस एसयूवी का वजन 1,870 किलोग्राम होगा।
Kia EV5: इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर में डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और इंफोटेनमेंट सूट को देखने पर ऐसा लगता है जैसे इसे मौजूदा EV9 से लिया गया है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और सेंटर टचस्क्रीन रखने वाला एक रैपराउंड डिजिटल पैनल और प्रमुख कामों के लिए रिजर्व टच बटन की एक रेंज मिलती है। इस एसयूवी को पिछले नए किआ व्हीकल की तरह लॉन्च के बाद ओवर-द-एयर सिस्टम अपडेट के माध्यम से मेंटेन रखा जाएगा और इस एसयूवी के मालिक अपनी जरूरत के हिसाब से फीचर्स को एक्टिव करने में सक्षम होंगे।
माना जा रहा है कि पारंपरिक कार केबिन की तुलना में इसमें ज्यादा स्पेस मिलने वाला है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके इंटीरियर पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। दूसरी हाइलाइट्स में डिमिंग फंक्शन के साथ 64 एम्बिएंट लाइटिंग, ईजी एक्सेस वाला इंफोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल और तमाम फीचर्स की लंबी रेंज मिलेगी। ईवी 5 में एक बेंच-स्टाइल फ्रंट सीट की व्यवस्था है, जिसमें यात्री की सीट का बेस पारंपरिक आर्मरेस्ट के स्थान पर सेंटर कंसोल तक फैला हुआ है, हालांकि सामने कोई तीसरी सीट बेल्ट नहीं है।
Kia EV5: पावरट्रेन और बैटरी
किआ मोटर्स की तरफ से अभी तक EV5 की कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की गई है। मगर चीनी मीडिया पर MIIT फाइलिंग से पहले पता चला है कि इसमें सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो 218hp और 310Nm का टॉर्क पैदा करेगी। इन फाइलिंग के अनुसार, चीनी-स्पेक EV5 प्रमाणिक रेंज के साथ BYD की LFP (लिथियम-आयन फॉस्फेट) ब्लेड बैटरी का उपयोग करेगा, हालांकि सूत्रों का कहना है कि वैश्विक मॉडल 82 kWh NMC (निकल मैंगनीज कोबाल्ट) बैटरी का उपयोग करेगा, जिसकी रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
Kia EV5: लॉन्च टाइमलाइन और राइवल्स
किआ ईवी5 की शुरुआत चीनी बाजार से होगी लेकिन एक अगले साल होने वाले इवेंट के दौरान कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए ग्लोबल मार्केट में अलग अलग देशों का चयन करेगी जहां इस ब्रांड की बिक्री की जाएगी। लॉन्च होने के बाद किआ ईवी5 का सीधा मुकाबला, फॉक्सवैगन ID.4 और स्कोडा Enyaq iV के साथ होना है।
Source- AUTOCARINDIA