Kia Motors ने भारत के घरेलू बजार में किया कैरेंस का नया अपडेट मॉडल 2023 किया कैरेंस (2023 Kia Carens) को लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने अपने इंजन और गियरबॉक्स लाइनअप में सुधार करके 2023 के लिए कैरन्स को अपडेट किया है, साथ ही कुछ फीचर्स को एक स्टैंडर्ड पेशकश भी बनाया है।

2023 Kia Carens variants

2023 किआ कारेन्स को कंपनी ने 5 ट्रिम्स के साथ पेश किया है जिसमें पहला ट्रिम प्रीमियम, दूसरा प्रेस्टीज, तीसरा प्रेस्टीज प्लस, चौथा लग्जरी और पांचवा लग्जरी प्लस है।

2023 Kia Carens Price

नई किया कैरेंस की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 10.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत वेरिएंट के हिसाब से टॉप वेरिएंट में जाने पर 17.49 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली है।

2023 Kia Carens Engine and Transmission

किआ मोटर्स ने इस कार में मिलने वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है और इसके बजाय, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह वही इंजन है जो नई Hyundai Alcazar और अपकमिंग Verna को पावर देता है।

इस प्रक्रिया में, Kia ने Carens के लिए मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प भी बंद कर दिया है और MPV को iMT क्लचलेस मैनुअल के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी 7-स्पीड डीसीटी का विकल्प देती है जबकि डीजल इंजन के विकल्प में आईएमटी या टॉर्क कन्वर्टर भी मिलता है।

2023 Kia Carens Features and Specifications

2023 किआ कैरेंस में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिकली स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), HAC, VSM, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील्स डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है। सभी ट्रिम्स में मानक के रूप में 12.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है।