Hyundai Motor ने हैचबैक सेगमेंट में अपनी ग्रैंड आई10 नियोस को नए अवतार के साथ लॉन्च किया था जिसके कुछ दिन बाद ही कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव (Hyundai Grand i10 NIOS Sportz Executive) नाम दिया है। यहां पांच प्वाइंट में जानें इस का की कंप्लीट डिटेल।

Hyundai Grand i10 NIOS Sportz Executive highlights

Hyundai Grand i10 NIOS Sportz Executive
Hyundai Grand i10 NIOS Sportz Executive

Hyundai Grand i10 NIOS Sportz Executive Price

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव को कंपनी ने इसके मैनुअल वेरिएंट को 7.16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है तो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये रखी गई है।

Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive Engine and Transmission

कंपनी ने इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है जिसके मुताबिक, इसमें मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही मिलता रहेगा। यह इंजन 1197 सीसी का 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 81.80 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसके साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी देती है।

Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive features
Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive features

Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive features

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट, ड्राइवर सीट हाइड एडजस्टमेंट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, चार एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड जैसे फीचर्स को दिया गया है। मगर इस एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में इसके मौजूदा मॉडल की तरह ऑटो एसी का फीचर नहीं मिलेगा।

Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive rivals
Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive rivals

Hyundai Grand i10 Nios Sportz Executive rivals

हैचबैक सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis), मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और टाटा टियागो (Tata Tiago) के साथ होता है।