MVP सेगमेंट में लगभग हर कार निर्माता कंपनी की 7 सीटर एमपीवी मौजूद हैं जिसमें से एक है मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) जो अपने सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली एमपीवी कारों में से एक है।
आपका परिवार बड़ा है और खरीदना चाहते हैं मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) तो इस एमपीवी को शोरूम से खरीदने के लिए आपको 5.25 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।
अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए उस डील की डिटेल जिसमें मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) का सेकंड हैंड मॉडल आपको महज 1 लाख रुपये में गारंटी, वारंटी, और कई ऑफर्स के साथ मिल जाएगा।
मारुति ईको के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इस ऑफर को Maruti Suzuki True Value से लिया गया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस डील की कंप्लीट डिटेल।
मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) डील की डिटेल
Maruti Suzuki True Value पर मारुति ईको का बेस मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका मॉडल 2020 है। यह एक पेट्रोल कार है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये मारुति ईको अब तक 17,903 किलोमीटर चल चुकी है और इसका रजिस्ट्रेशन हैदराबाद का है।
सर्टिफाइड मारुति ईको की कीमत सेलर की तरफ से 1 लाख रुपये रखी गई है। इस एमपीवी को खरीदने पर सेलर की तरफ से 1 साल की वारंटी, 3 फ्री सर्विस और आसान फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है।
मारुति ईको के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इस ऑफर की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इसके इंजन और ट्रांसमिशन के साथ माइलेज की पूरी डिटेल।
Engine and Transmission
मारुति सुजुकी ईको में 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 81PS की पावर और 104.4Nm एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Suzuki Eeco इतनी है माइलेज
मारुति सुजुकी ईको की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि पेट्रोल इंजन पर ये एमपीवी 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।