Hyundai Motors India ने हाल ही में अपनी बिल्कुल नई एक्सटर मिनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश की है। 2023 Hyundai Exter को भारत में 5.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी को लेकर कंपनी को बड़ी सफलता मिलती दिखाई दे रही है जिसकी सबूत है इसे मिली प्री-बुकिंग की संख्या। कंपनी ने इस एसयूवी को लॉन्च करने से पहले ही इसकी बुकिंग 8 मई को शुरू कर दी थी जिसके बाद से अब तक एक्सटर को 10,000 से अधिक बुकिंग मिल गई हैं। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इसकी बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की कंप्लीट डिटेल।
Hyundai Exter: बुकिंग, डिलीवरी और वेटिंग पीरियड
बुकिंग के बारे में बात करें तो एक्सटर के लॉन्च इवेंट पर हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) तरुण गर्ग ने खुलासा किया है कि, एक्सटर को 10 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। इस एसयूवी को मिलने वाली बुकिंग में 38 प्रतिशत बुकिंग ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए और 20 प्रतिशत बुकिंग सीएनजी ट्रिम्स के लिए मिली हैं। कंपनी के अनुसार, एक्सटर की डिलीवरी प्रोसेस को शुरू किया जा चुका है और वर्तमान में इसके लिए 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड ग्राहकों को दिया जा रहा है।
Hyundai Exter: पावरट्रेन और फीचर्स
हुंडई एक्सटर को पावर देने के लिए इस एसयूवी में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इस एसयूवी के साथ बायो फ्यूल सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली हुंडई एक्सटर अपने सेगमेंट में इकलौती एसयूवी है।
हुंडई एक्सटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ विद वॉयस कमांड, डुअल कैमरे के साथ एक डैशकैम और सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में छह एयरबैग्स को दिया गया है।
Hyundai Exter: कीमत और मुकाबला
हुंडई एक्सटर को पांच ट्रिम (EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट) के साथ पेश किया गया है जो कई वेरिएंट में एक्सटेंड हैं। इस मिनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स-शोरूम और शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये तक है। मार्केट में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति इग्निस के साथ होना है।