Hero MotoCorp ने बाइक रेंज में मौजूद सुपर स्प्लेंडर 125 का अपडेट मॉडल (Super Splendor XTEC) लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने XTEC तकनीक से लैस किया है। इसके साथ इस बाइक में लेटेस्ट हाइटेक फीचर्स को जोड़ने के साथ इसके डिजाइन में भी अपडेट किया गया है।

Hero Super Splendor XTEC में हुए बड़े बदलाव

ऑल-न्यू सुपर स्प्लेंडर XTEC लो फ्यूल इंडिकेटर के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर और खराबी इंडिकेटर जैसी सुविधाओं से लैस है। कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को जोड़ा गया है। इसके अलावा हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैम्प के साथ स्पेशल स्टाइल वाला एलईडी हेडलैंप और नई डुअल टोन स्ट्राइप्स जैसे कॉस्मेटिक चेंज इस मोटरसाइकिल में दिए गए हैं।

Hero Super Splendor XTEC Price

सुपर स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 83,368 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

Hero Super Splendor XTEC Style

नई सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक के स्टाइल को अपडेट करते हुए कंपनी ने हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैम्प के साथ आकर्षक रूप से प्रकाशित एलईडी हेडलैंप मोटरसाइकिल की कमांडिंग नेचर पर फोकस करता है। इसके साथ नए डिजाइन वाला वाइजर, हेडलैंप और रिम टेप को जोड़ा गया है। नई डुअल-टोन स्ट्राइप्स एलिगेंस और स्टाइल को शो करती हैं।

Hero Super Splendor XTEC Connectivity

इस बाइक की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें कनेक्टिविटी के नए विकल्प को जोड़ा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को दिया गया है जिसके जरिए कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और फोन बैटरी स्टेटस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hero Super Splendor XTEC Features

नई सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक को इंजन और डिजाइन के मामले में हाइटेक बनाने के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में भी अपडेट किया गया है। इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMI), इंटीग्रेटेड USB चार्जर, और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Hero Super Splendor XTEC Engine

सुपर स्प्लेंडर XTEC 125cc में BS-VI मानक वाला इंजन दिया गया है जो 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि i3S टेक्नोलॉजी जोड़ने के बाद ये सुपर स्प्लेंडर एक लीटर पेट्रोल पर 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Hero Super Splendor XTEC Colours Schemes

कंपनी ने हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक को तीन आकर्षक रंगों के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर ग्लॉस ब्लैक, दूसरा कलर कैंडी ब्लेज़िंग रेड और तीसरा कलर मैट एक्सिस ग्रे है।