Uorfi Javed New SUV: बिग बॉस ओटीटी (Bigg BOSS OTT) से सुर्खियों में आई उर्फी जावेद अपने अतरंगी डिजाइनर कपड़ों के चलते सोशल मीडिया और बॉलीवुड टाउन में चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं। मगर हाल फिलहाल वो जिस कारण चर्चा में बनी हुई हैं वो है उनकी नई लग्जरी एसयूवी।
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर फोटोग्राफर्स को गिफ्ट देती नजर आती हैं लेकिन इस बार उन्होंने खुद को एक गिफ्ट की है एक नीले कलर की एसयूवी जिसकी वीडियो और फोटो हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।
अगर आप उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को पसंद पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए उस एसयूवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल जिसे उन्होंने बनाया है अपने गैरेज का हिस्सा।
Uorfi Javed Jeep Compass
उर्फी जावेद ने जिस ब्लू कलर की एसयूवी को खरीदा है वो है जीप कंपास जो एक लग्जरी एसयूवी है। इस एसयूवी की भारत में कीमत 21.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 31.29 लाख रुपये हो जाती है। हालांकि उर्फी ने इस एसयूवी का कौन सा वेरिएंट खरीदा है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
Jeep Compass Engine and Transmission
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने जिस जीप कंपास को खरीदा है उसमें कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2 लीटर डीजल इंजन है जो 172 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है।
Jeep Compass Features
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के पास मौजूद जीप कंपास में लग्जरी और हाइटेक फीचर्स का बंच मिलता है। इसके फीचर्स में कार कनेक्टेड टेक के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी और 360 डिग्री व्यू कैमरा को दिया गया है।
Jeep Compass Safety Features
जीप कंपास में सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखते हुए ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रोलओवर मिटिगेशन और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।