इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बड़ी नामी कंपनियों अलावा नई कंपनियों और ईवी स्टार्टअप के अलग अलग फीचर्स, रेंज और कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं कोमाकी एक्सजीटी केएम (Komaki XGT KM) की जो कम कीमत में लंबी रेंज दावा करता है और हाइटेक फीचर्स और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी कम बजट में तो यहां बतौर विकल्प जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत, रेंज, बैटरी पैक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Komaki XGT KM Price
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 93,045 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Komaki XGT KM Battery and Motor
बैटरी पैक और मोटर पावर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। इस बैटरी पैक को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Komaki XGT KM Range and Top Speed
रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Komaki XGT KM Braking and Suspension
कोमाकी एक्सजीटी केएम इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ सिंक्रोनाइजिंग ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर साइड में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
Komaki XGT KM Features
कम कीमत वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई प्रीमियम फीचर्स को दिया गया है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंथी थेफ्ट अलार्म, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, बीआईएस व्हील एनहांस स्टेबिल्टी, वायरलेस अपडेट फीचर्स, सेल्फ डायग्नोस्टिक, विविड स्मार्ट डेश, एंटी थेफ्ट लॉक, मल्टीपल सेंसर्स, एडवांस लिथियम टेक्नोलॉजी, पास स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स को दिया गया है।