Electric two wheeler की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह है इस सेगमेंट में मिलने वाले स्कूटर और बाइक का पेट्रोल वाले टू व्हीलर की तुलना में ज्यादा किफायती होना। इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं कोमाकी एमएक्स 3 (Komaki MX3) के बारे में, जो कम बजट में स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है।
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए कोमाकी एमएक्स 3 (Komaki MX3) की कीमत से लेकर बैटरी पैक, फीचर्स और रेंज की कंप्लीट डिटेल।
Komaki MX3: कीमत कितनी है ?
कोमाकी इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 1,14,509 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। इस कीमत में FAME ।। सब्सिडी को नहीं जोड़ा गया है।
Komaki MX3: बैटरी पैक और मोटर
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 62V, 35Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ बीएलडीसी हब इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि इस बाइक के साथ दिए गए पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Komaki MX3: रेंज और टॉप स्पीड
रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस कोमाकी एमएक्स 3 से 80 से 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Komaki MX3: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड में टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर को लगाया है।
Komaki MX3: फीचर्स कैसे हैं ?
कोमाकी एमएक्स3 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिवर्स असिस्ट, मल्टी राइडिंग मोड्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।