टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर अब लोगों की पसंद तेजी से बन रहे हैं और लोगों द्वारा इनका इस्तेमाल ऑफिस जाने, स्कूल-कॉलेज जाने या घरेलू कामों को निपटाने के लिए किया जा रहा है। इस सेगमेंट में कम बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Kabira Mobility Kollegio Neo Electric Scooter के बारे में जो कम बजट में आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज के साथ आने वाला स्कूटर है।
अगर आपका भी बजट कम है मगर लंबी रेंज का स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो ऑप्शन के तौर पर यहां जान लीजिए Kabira Mobility Kollegio Neo Electric Scooter की कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Kabira Mobility Kollegio Neo: वेरिएंट और कीमत
कबीरा मोबिलिटी ने इस कॉलेजियो निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 55,790 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Kabira Mobility Kollegio Neo: बैटरी और मोटर
कॉलेजियो नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 48V, 24Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है और यह मोटर बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 1 साल की वारंटी देती है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने पर यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Kabira Mobility Kollegio Neo: रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।
Kabira Mobility Kollegio Neo: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है। सस्पेंशन सिस्टम में इस स्कूटर के फ्रंट में स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन और रियर में भी 5 टाइम एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
Kabira Mobility Kollegio Neo: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस कॉलेजियो नियो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।