Electric Scooter buying guide: मार्केट में आए दिन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च हो रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा संख्या स्कूटर की है। बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) की कीमत से लेकर रेंज तक हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Hero Vida V1 Price
हीरो विडा वी1 को कंपनी ने 1.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.39 लाख रुपये हो जाती है।
Hero Vida V1 Battery and Motor
हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 में 3.94 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी पैक के साथ 6000 W क्षमता वाला इलेक्ट्रिक हब मोटर को दिया गया है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 5 घंटे 55 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। कंपनी इस बैटरी पर 30 हजार किलोमीटर या 3 साल की वारंटी देती है।
Hero Vida V1 Range and Top Speed
हीरो विडा वी1 की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 165 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। कंपनी इस रेंज के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।
Hero Vida V1 Braking and suspension
हीरो विडा वी1 के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन को दिया गया है।
Hero Vida V1 Features and Specifications
हीरो विडा वी1 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने फीचर्स की लंबी रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दी है। इन फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई, पुश बटन स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, रोडसाइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, एंटी थेफ्ट अलार्म, ओटीए, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल,म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इन फीचर्स के अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ एडिशनल फीचर्स को दिया गया है जिसमें पार्किंग असिस्टेंस, इमरजेंसी अलर्ट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, रिमोट इमोबिलाइजेशन, मल्टी राइडिंग मोड, 4जी कनेक्टिविटी, ट्रैक माय बाइक, मल्टी राइडिंग मोड, एसओएस अलर्ट, इलेक्ट्रिक सीट और हैंडल लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।